शिक्षक कला व साहित्य अकादमी का रंगोत्सव एवं सम्मान समारोह आयोजित, उत्कृष्ट कार्य करने वाले हुए सम्मानित

बालोद। शिक्षक कला व साहित्य अकादमी जिला बालोद के तत्वाधान में रंगोत्सव एवं सम्मान समारोह 2022 का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह ऑडिटोरियम न्यू बस स्टैंड बालोद में किया गया। जिसमें मुख्य अतिथि विकास चोपड़ा अध्यक्ष नगर पालिका बालोद, विशेष अतिथि ब्रजेश पांडे पत्रकार थे। अध्यक्षता कौशलेंद्र पटेल प्रांत अध्यक्ष शिकसा छत्तीसगढ़ ने की। विशिष्ट अतिथि संजय कुमार मैथिल राष्ट्रपति पुरस्कृत शिक्षक संयुक्त सचिव शिकसा और धर्मेंद्र कुमार श्रवण मीडिया प्रभारी शिकसा छत्तीसगढ़, अरुण कुमार साहू जिलाध्यक्ष शिकसा इकाई बालोद थे। जिलाध्यक्ष अरुण कुमार साहू ने स्वागत उद्बोधन में शिक्षक कला व साहित्य अकादमी के उद्देश्यों को प्रमुखता से बताते हुए यह कहा कि इस अकादमी के संयोजक व संस्थापक डॉ.शिवनाराण देवांगन आस जी के संयोजकत्व में छत्तीसगढ़ के 15 से अधिक जिलों में जोर शोर के साथ शिक्षक व छात्र हित में उनके अंदर छुपी हुई प्रतिभाओं को उभारने, संवारने व मंच प्रदान करने का कार्य एक विलक्षण प्रतिभा के धनी आस के माध्यम से कार्यक्रम का संयोजन हो रहा है। कोरोना काल से लेकर अब तक ऐसे उल्लेखनीय कार्य सांस्कृतिक साहित्यक, अध्यात्मिक, सामाजिक, धार्मिक व क्षेत्रों में जो छात्र व शिक्षक हित में विशिष्ट कार्य करते आ रहे हैं जो एक अनुपम ,बेजोड़ व अद्वितीय सराहनीय प्रयास रहा है। छत्तीसगढ़ में एक विशेष पहचान बनाने में सफल रहा है और यही एक मंच है जिसमें बालोद जिला के 5 विकास खंड से आए हुए सभी बहुआयामी प्रतिभा के धनी शिक्षक साथी अपने शिक्षकीय कार्य में सराहनीय व प्रशंसनीय कार्य में पारंगत होते हुए बालोद इकाई को एक अलग पहचान बनाने में कामयाब हो रहे है। मुख्य अतिथि विकास चोपड़ा ने शिक्षकों के कार्यों को सराहा और नित नए आयाम लेकर आगे बढ़ते रहने की प्रेरणा व बधाई दी। प्रांत अध्यक्ष कौशलेंद्र पटेल अकादमी के उत्कृष्ट कार्यों को सराहा और इस मंच के माध्यम से गरीब व आर्थिक रूप से कमजोर ऐसे बच्चों के लिए विद्यार्थी कल्याण कोष का गठन भी किया गया है। जिसमें उस बच्चे को पढ़ने लिखने व कैरियर निर्माण में सहायता प्रदान करने के उद्देश्य से गठन किया गया है । उसे आर्थिक मदद इस अकादमी के माध्यम से किया जाता है। संजय कुमार मैथिल बालोद जिले के कार्यक्रम को प्रशंसनीय योगदान बताते हुए शांति व्यवस्था को बखूबी से तारीफ़-ए-काबिल बताया। बालोद जिला से हमें सीख लेना चाहिए। ऐसे उल्लेखनीय कार्यों के लिए शिक्षक कला व साहित्य अकादमी बालोद टीम को बधाइयां दी। होली पर्व पर प्रेम व सौहार्द का प्रतीक एक विशेष रंग जो कि प्रेम रंग है और यही अमिट रंग है इन्हीं के माध्यम से लोगों में व्यवहार कायम रहे और यही होली पर्व मनाने का विशेष उद्देश्य रहता है। परिपेक्ष से आज रंगोत्सव का यह कार्यक्रम रखा गया है और हम भी प्रेम रंग में रंगे..।वही शिकसा अकादमी छत्तीसगढ़ के मीडिया प्रभारी धर्मेंद्र कुमार श्रवण ने 1 जुलाई 2020 से लगातार ऑनलाइन के माध्यम से छत्तीसगढ़ की संस्कृति व भारत देश के ऐसे महान विभूति जो वर्तमान में है और जो इस दुनिया से चले गए हैं उनकी याद में रंगारंग ऑनलाइन का कार्यक्रम बखूबी से निभाते आ रहे हैं और पूरे छत्तीसगढ़ अंचल में अकादमी का नाम अकादमी की पहचान अपने आप में परिलक्षित होने को मिल रहा है। हर तिथि पर्व पर विभिन्न विधाओं पर ऑनलाइन का कार्यक्रम नृत्य गीत संगीत फैंसी ड्रेस कबाड़ से जुगाड़ आदि शैक्षणिक गतिविधियों को कराने में अकादमी द्रुतगति से अग्रसर होते रहा है ।उल्लेखनीय तथा उत्कृष्ट कार्य करने वालों को मंच प्रदान करते हुए ई-सर्टिफिकेट अकादमी के माध्यम से प्रदान करते रहना अकादमी परिवार अपने आप में एक महान उपलब्धि है।

सांस्कृतिक कार्यक्रम की रंगारंग नृत्य गीत संगीत काव्य पाठ का बेहतरीन प्रस्तुति

श्रीमती मुनमुन सिन्हा मां सरस्वती वीणा वादिनी को समर्पित एक सुमधुर लयबद्ध अराधना गीत, हर्षा देवांगन स्वागत गीत,चित्रमाला राठी राजकीय गीत, हर्षा देवांगन स्वागत गीत , ताम सिंह पारकर प्रेरणा गीत साथ ही मंच संचालन का कार्य बेहतरीन तरीके से प्रद्युम्न हिरवानी, गायत्री साहू ,ऐनुका शर्वां एवं कैशरीन बेग ने मंत्रमुग्ध कर शमां बांधने में सफल रहे । कार्यक्रम की बेहतरीन प्रस्तुति डौंडीलोहारा विकासखंड से सामूहिक नृत्य कर कार्यक्रम का आगाज़ फाग गीत के माध्यम से वंदना कोसमा, सरिता कोसमा, संगीता कोसमा और लोकांक्षा साहू, ईश्वर कुमार लेडिया गणपति वंदन,मुनमुन सिन्हा एकल गायन व नृत्य , पुशन कुमार साहू छत्तीसगढ़ी गीत, एनुका शार्वां रिकॉर्डिंग नृत्य, मधुमाला कौशल भरतरी गीत, धर्मेंद्र कुमार श्रवण पर्यावरण पर आधारित छत्तीसगढ़ी काव्य पाठ, हर्षा देवांगन छत्तीसगढ़ संस्कृति पर आधारित लोकनृत्य उमेश कुमार अग्रवाल प्राचार्य ने रिकॉर्डिंग नृत्य, गजल मल्लिका कैशरीन बेग गजल ,अरुण कुमार साहू प्राचार्य जी द्वारा एक बेहतरीन गजल ,गायत्री साहू छत्तीसगढ़ी नृत्य, राजेंद्र कुमार यारदा राजस्थानी वेशभूषा के साथ बेहतरीन नृत्य, कन्हैयालाल बारले और शिवकुमार अंगारे ने काव्य पाठ, लेखिन साहू नशा गीत, प्रद्युम्न हिरवानी हास्य चुटकुले आदि शिक्षक शिक्षक साथियों ने मंच को नयनाभिराम प्रस्तुति प्रदानकर मंत्रमुग्ध करने में कामयाब रहे।

प्रतिभा व ऊर्जावान विद्यार्थियों को मिला शिकसा प्रतिभा सम्मान 2022

शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डौंडीलोहारा से वंदना कोसमा, सरिता कोसमा, संगीता कोसमा,लोकांक्षा साहू,और उपेन्द्र यादव राष्ट्रीय कला महोत्सव महोत्सव 2021में चयनित, वेदश्री श्रवण डीएवी सीनियर सेकेंडरी पब्लिक स्कूल राजहरामाइंस (चित्रकला), शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय चिखलाकसा से शुब्रोजीत सिन्हा (वेट लिफ्टिंग) रागनी साहू एवं शिवानी साहू(गायन के क्षेत्र में) शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय डुंडेरा ,शास. हायर सेकेंडरी स्कूल खलारी से नेमचंद साहू एवं पूर्णानंद साहू(इंस्पायर अवार्ड) ,उमेश्वरी निषाद एवं एवं प्रियंका साहू (नृत्य),युगल किशोर(क्रिकेट) ,कु.अमिषा एवं योगेश्वरी बंजारे शास.हाईस्कूल भंडेरा(राज्यपाल अवार्डी), गुरुर से बालकवि खुमान सिंह भाट सभी बच्चों को मुख्य अतिथि के द्वारा बधाइयां संप्रेषित करते हुए सम्मान पत्र प्रदान किया गया।

शिक्षक प्रतिभा सम्मान 2022 से नवाजे गए… जिला के विभिन्न क्षेत्रों में उल्लेखनीय कार्य करने पर

श्रीमती कादंबिनी यादव,पुशन कुमार साहू ,नंदा सोनी ,आशीष कुलदीप, गायत्री साहू , विवेक धुर्वे ,श्रीमती नोम साहू मुनमुन सिन्हा ,अर्पणा वर्मा, वारुणी दिल्लीवार, कमला वर्मा धनेश्वरी सोनवानी ,रोहिणी नायक बसंती पिकेश्वर, दयालु राम पिकेश्वर ,मधुमाला कौशल ,प्रद्युम्न कुमार हिरवानी ,चित्रमाला राठी ,धर्मेंद्र कुमार श्रवण, टिकेश्वर दास मानिकपुरी, लेखिन साहू,चंद्र किशोर साहू ,प्रतिभा त्रिपाठी,श्रीमती नोम साहू ,सुश्री एनुका शार्वां, शिवकुमार अंगारे, रमेश कुमार भूआर्य, मधुबाला , मंजुलता श्रवण, हर्षा देवांगन, रामकुमार प्रजापति , शिवकुमार अंगारे,ताम सिंह पारकर,श्रद्धा वासनिक, राजेंद्र कुमार देशमुख ,गजेंद्र कुमार रावटे ,रामलाल ठाकुर ,कामता प्रसाद साहू ,उमेश अग्रवाल, महेंद्र कुमार टांडिया , संजय कुमार बंजारे ,सुशीला आर्य, कन्हैयालाल बारले , राजेंद्र कुमार यारदा, शिल्पी राय, ईश्वर लाल लेडिया, चुम्मन लाल कलिहारी, रूपेश कुमार सोरी और पांचों विकासखंड से आए हुए सभी विद्वत शिक्षक साथियों को उनके उत्कृष्ट उपलब्धि के लिए यह सम्मान मुख्य अतिथि द्वारा सम्मान पत्र ,प्रतीक चिन्ह और शिकसा अकादमी छत्तीसगढ़ वार्षिक कैलेंडर प्रदान किया गया। कामता प्रसाद साहू महासचिव ने आभार प्रदर्शन किया।

You cannot copy content of this page