ग्राम सुर्रा में विधिक जागरूकता शिविर,लोगों ने जानी साइबर क्राइम की बारीकी

ग्रामीणों को दी गई सरल विधिक ज्ञान की जानकारी

100 से अधिक ग्रामीणों ने जाना सायबर अपराध, यातायात अधिनियम एवं महिला संबंधी अपराध की बारीकियों को।

गुरुर। ग्राम सुर्रा में विधिक जागरूकता अभियान शिविर का आयोजन किया गया। ग्राम सरपंच, कोटवार, पटेल सहित गांव के ग्रामीण (महिला/पुुरूष) ने कानून की बारिकियों को समझा एवं जाना। उपस्थित ग्रामीणों को थाना प्रभारी रोहित मालेकर द्वारा पुलिस एवं आम जनता के बीच दुरियों को कम करने के उपाय सुझाए। साथ ही महिला संबधी अपराध, यातायात के नियम, सायबर अपराधोें से बचने के तरीके बताये गये। आम जनता द्वारा कानून संबधी सवालों के माध्यम से सरल विधिक ज्ञान को समझा एवं जाना। गुरूर पुलिस द्वारा आम जनता से शराब पीकर वाहन नही चलाने, दोपहिया वाहन चलाते समय हेलमेट पहनने, तीन सवारी वाहन नही चलाने, वाहन का दस्तावेज साथ रखने व शासन द्वारा मान्यता प्राप्त बैंकों में निवेश करने हेतु सुझाव दिया गया। सायबर ठगों से बचने के उपाय बताये गये नाबालिक बच्चों से संबधित अपराधों की सूचना थाना में देने कहा गया। सामाजिक बुराई अपराध शराब, सट्टा, जुआ से मुक्त ग्राम बनाने हेतु थाना प्रभारी द्वारा आग्रह किया गया। कार्यक्रम में ग्राम सरपंच पति रविन्द्र कुमार साहू, कोटवार राजेश बान्धे, पटेल केवल सिंह चंदेल, पंच कुजलाल साहू, लक्षन साहू, जालम साहू, उमेश साहू, मेनका साहू, सावित्री साहू, यामिनी, केजा बाई यादव एंव अन्य ग्रामीण महिलांए एंव आमजन शामिल रहे।

You cannot copy content of this page