गुरुर के बहादुर कलारिन कॉलेज में हुआ छात्राओं का सम्मान ,विदाई सम्मान समारोह व नवीन कम्प्यूटर लैब शुभारंभ
गुरुर। माँ बहादुर कलारिन कला एवं विज्ञान महाविद्यालय गुरुर, में प्रतिवर्ष की भांति बी. ए.व बीएससी भाग – एक व दो के द्वारा तृतीय वर्ष के छात्र / छात्राओं का सम्मान ,विदाई सम्मान समारोह व महाविद्यालय् में नवीन कम्प्यूटर लैब का उद्घाटन साथ ही साथ भुतपुर्व् सैनिक सम्मान का आयोजन किया गया था । कार्यक्रम का शुभारंभ के पूर्व माता बहादुर कलारीन सरस्वती मां व भारत माता की पूजा अर्चना की गई । तत्पश्चात अतिथि उद्बोधन व सम्मान किया गया । अतिथि उद्बोधन महाविद्यालय प्राचार्य के द्वारा महाविद्यालय प्रतिवेदन जानकारी दी गयी। श्री जनार्दन सिन्हा संरक्षक डरसेना कलार समाज गुरुर ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय को नित – निरंतर अग्रसर होने व हमेशा जब भी समाज पदाधिकारी का सहयोग की आवश्यकता हो तैयार रहेंगे कहा।
दीपक सिन्हा प्रांताध्यक्ष ने भी महाविद्यालय को अग्रसर व आगे बढ़ने के लिये शुभआशीष प्रदान किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैय्या राम सिन्हा पूर्व विधायक ने अपने उद्बोधन में महाविद्यालय को हमेशा सहयोग देने की बात की। साथ ही महाविद्यालय को विधायक निधि से तीन लाख राशि देने की घोषणा की और आगे भी हमेशा सहयोग मिलेगा। इस अवसर पर कार्यक्रम के मुख्य अतिथि भैय्या राम सिन्हा, अध्यक्ष ” पूर्व सैनिक साम- दीपक सिन्हा, प्रांतीय अध्यक्ष डड़सेना कलार समाज विशिष्ट अतिथि भोजराम डड़सेना- प्रांतीय संरक्षक डड़सेना कलार समाज , प्रेमलाल सिन्हा – प्रॉतीय महामंत्री डड़सेना कलार समाज, डामन लाल सिन्हा- प्रांतीय कोषाध्यक्ष डड़सेना कलार समाज, शशि सिन्हा – महापौर नगर पालिका निगम रिसाली भिलाई, किरण सिन्हा – प्रांतीय अध्यक्ष महिला मंच, धनेश्वरी सिन्हा – सभापति जिला पंचायत बालोद , गोविंद राम सिन्हा – प्रांतीय अध्यक्ष युवा मंच, डॉ. बिसम्भर सिन्हा – जिला अध्यक्ष डड़सेना कलार समाज बालोद निरंजन सिन्हा- पूर्व मण्डलेश्वर कुरुद, देवेन्द्र जयसवाल पूर्व प्रान्ताध्यक्ष युवा मंच एवं पूर्व सदस्य पिछड़ा वर्ग, जनार्दन सिन्हा संरक्षक छ.ग. डड़सेना कलार समाज गुरुर , श्रवण कुमार सिन्हा प्रधान संपादक छ.ग डड़सेना कलार समाज , डॉ० धनश्याम सिन्हा मण्डलेश्वर तहसील गुरुर्, दिनेश सिन्हा मण्डलेश्वर बालोद, रोशन लाल सिन्हा मण्डलेश्वर अर्जुन्दा मिलन राम सिन्हा – मण्डलेश्वर गुण्डरदेही, रमेश सिन्हा- मण्डलेश्वर डौण्डी, दीनदयाल डड़सेना मण्डलेश्वर डौण्डी लोहारा , किशोरी लाल साहू- प्रदेश अध्यक्ष अखिल भारतीय पूर्व सैनिक सेवा परिषद , चन्द्रहास सिन्हा- सचिव तहसील गुरुर , बसंत नारायण सिन्हा- कोषाध्यक्ष गुरुर, डी० आर० गजेन्द्र- विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी रहे। कार्यक्रम महाविद्यालय प्रबंधन समिति डायरेक्टर देवेन्द्र डडसेना , दिलीप साहू ( सहायक प्राध्यापक ) व चंद्रमणि साहू,आभार प्रो० एम एल सिन्हा व मंच संचालन देवनारायण सिन्हा ने किया।
उक्त कार्यक्रम में
प्राचार्य डॉ० नाजमा बेगम, स्टॉफ प्रो. अनिता साहू , रामस्वरूप सिन्हा, टीकमचंद्र शहरे , सुश्री किरन यादव , कविता, गामिनी नरेन्द्र खोब्रागढ़े , हुमन गंजीर , राजेश पारकर , तोरण लाल सिन्हा जिला उपाध्यक्ष युवा बालोद, मणीराम सिन्हा व महाविद्यालय के छात्र/ छात्राओं की उपस्थिति में आयोजित की गई।