राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर स्वास्थ्य कर्मियों व मितानिनो का नगर पंचायत अध्यक्ष लोकेश्वरी ने किया सम्मान
देवरीबंगला/ डौंडीलोहारा। सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस मनाया गया। कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पंचायत डौंडीलोहारा की अध्यक्ष लोकेश्वरी साहू थी। उन्होंने कहा कि स्वास्थ्य के क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग की टीम के साथ साथ मितानिन एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं ने बेहतर कार्य किया है। कोरोना काल में पूरी टीम ने अपनी जान जोखिम में डालकर लोगों की जान बचाई है। स्वास्थ के प्रति लोगों में जागरूकता आ रही है। बीएमओ विनोदकुमार चोरका ने कहा कि राष्ट्रीय स्वास्थ्य कार्यक्रम मे ब्लॉक की हिस्सेदारी बेहतर है। यहां मजबूत टीम काम कर रही है।
गंदे तालाबो में डालेंगे गमबुजिया मछली
बीपीएम दिनेशकुमार ने बताया कि गंदे पानी में मच्छर पनप रहे हैं इससे हमेशा मलेरिया का डर रहता है। मच्छरों को पनपने से बचाने के लिए गंदे तालाबों में गमबुजिया मछली डाली जाएगी। उन्होंने बताया कि हाथीपांव, गर्मी की लू, तथा गैर संचारी रोग से बचने के लिए सक्रियता से काम करने की आवश्यकता है। इस अवसर पर जिला पंचायत सदस्य चंद्रप्रभा सुधाकर मितानिन कार्यक्रम के ब्लॉक समन्वयक शोभा शर्मा, अनीता रामटेके, मितानिन प्रशिक्षक परवीन बेगम, केशव शर्मा, सुशीला साहू, सीमा यादव, ममता साहू, दीपमाला श्रीवास्तव, ललिता यादव, रोहित चुरेंद्र उपस्थित थे।
इनका हुआ सम्मान
राष्ट्रीय टीकाकरण दिवस पर टीकाकरण में सक्रिय सहयोग देने वाली भंवरमरा की एएनएम शेफाली मंडल, संबलपुर की मितानिन कमरूनिशा तथा फरदफोङ की मितानिन संगीता रामटेके का साल श्रीफल एवं प्रतीक चिन्ह से सम्मान किया गया। सम्मान के अवसर पर संतोष निर्मलकर, सरोज मेश्राम, अंकालू कोसमा, मदन कृपाल, ऐश्वर्यामति तिवारी, कुमारी ठाकुर, ओमलता साहू, मधुसूदन, प्रीतम साहू, खेमिन झारिया, चंद्रप्रभा साहू, सरिता साहू, प्रमिला ठाकुर, नीरा बहेंद्र उपस्थित थे।