साधुमार्गी जैन धार्मिक परीक्षा बोर्ड जैन संस्कार पाठ्यक्रम की हुई परीक्षा

बालोद। श्री साधुमार्गी जैन धार्मिक परीक्षा बोर्ड जैन संस्कार पाठ्यक्रम परीक्षा श्री अखिल भारतीय साधुमार्गी जैन संघ बीकानेर द्वारा संचालित परीक्षा में जैन श्री संघ सिराभांठा में परीक्षा दिये। शुभम जैन ,भाग 1 का परीक्षा दिया। जिसमें 91% अंक लाकर प्रथम श्रेणी में उत्तीर्ण हुआ। देविका जैन सबसे ज्यादा अंक किए 93% समाज ही नहीं ग्राम को गौरवान्वित किया। गरिमा जैन, लीकेश जैन, श्रेया जैन, लक्ष्मी जैन, शिल्पा जैन, मीत जैन, सभी ने भाग लिया। जो अच्छे अंको से उत्तीर्ण हुए। साधुमार्गी जैन श्री संघ के अध्यक्ष तेजमल जैन कूशलचंद जैन रुपचंद जैन अखिलेश जैन पूजा जैन ,ज्योति जैन ,सभी ने आशीर्वाद देते हुए उज्जवल भविष्य की कामना की । जैन श्री संघ बीकानेर की ओर से सभी को प्रमाण पत्र 5 ग्राम के चांदी के सिक्के व खाते में ₹500 की राशि समाज की ओर से उनके बैंक खाते मे सीधे डाला गया।