कक्षा 9 वी की 60 छात्राओं को साईकल वितरण
बालोद। शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय ज/सांकरा में कक्षा 9 वी की 60 छात्राओं को साइकिल वितरण किया गया। जिसमें ग्राम के सरपंच ग्राम पंचायत के सदस्यगण मौजूद रहे। जगन्नाथपुर एवं सांकरा के सरपंच अरुण साहू व वारिणी देशमुख व जनप्रतिनिधि, समिति के सदस्य, पालक गण, संस्था प्रमुख प्राचार्य एन के गौतम व समस्त शिक्षक गण उपस्थित रहे। नई साइकिल का पाकर छात्राएं उत्साहित है। बता दे कि शिक्षा के क्षेत्र में बेटियों को प्रोत्साहन देने के लिए शासन द्वारा ये योजना शुरू की गई है। जिसका नाम सरस्वती साइकिल योजना है। ताकि दूर से आने वाली बेटियां पढ़ाई से विमुख ना हो।