कहां से आ रहे इनके पास बंदूक? दल्ली के बाद अब सुरेगांव थाना क्षेत्र के इस गांव में भरमार बंदुक के साथ पकड़ाया आरोपी

बालोद। पुलिस अधीक्षक बालोद जी0आर0ठाकुर (भा0पु0से0 ) जिला बालोद, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्रीमति प्रज्ञा मेश्राम एवं अनुविभागीय अधिकारी (पुलिस) बालोद द्वारा अवैध शराब, जुआ, सट्टा, अवैध हथियार के संबंध में कार्यवाही हेतु निर्देश प्राप्त हुआ था। मुखबीर से सूचना प्राप्त हुआ कि ग्राम मुढिया चौक के पास एक व्यक्ति अपने आधिपत्य में भरमार बंदुक रखकर लोगो को डरा धमकाकर भयभीत कर रहा है।

मुखबीर सूचना पर थाना प्रभारी उप निरीक्षक अमित तिवारी थाना सुरेगांव के निर्देशन में थाना सुरेगांव स्टाफ द्वारा मौके पर जाकर दबिश देने पर आरोपी रामनाथ गावडे पिता सोहन लाल गावडे जाति गोड उम्र 38 वर्ष निवासी ग्राम भिमदो थाना डौडीलोहारा जिला बालोद द्वारा ग्राम मुढिया चौक में हनुमान मंदिर के पास अपने आधिपत्य में अवैध रूप से एक भरमार बंदुक रखकर आम जनता को बंदुक दिखाकर डरा धमकाकर भयभीत कर रहा था। जिसे रंगे हाथ पकड़ा गया। आरोपी के कब्जे से एक भरमार बंदुक जप्त किया गया है। आरोपी के विरूद्ध थाना सुरेगांव में अपराध क्रमांक 27/2022 धारा 25, 27 आर्म्स एक्ट कायम कर आरोपी को विधिवत् गिरफ्तार कर आज दिनांक 12.03.2022 को माननीय न्यायालय श्रीमान न्यायिक दण्डाधिकारी प्रथम श्रेणी डौडीलोहारा के समक्ष न्यायालय में पेश किया गया। आरोपी को उप जेल बालोद में दाखिल किया गया। उक्त कार्यवाही में उप निरीक्षक श्री अमित तिवारी थाना प्रभारी सुरेगांव, सहा0 उप निरीक्षक अजित महोबिया, आरक्षक क्र0 1545 कमलेश रावटे, आर0 क्र.604 दिनेश कुमार साहू एवं आर0क0 89 सुरेन्द्र कटरे का योगदान रहा।

दल्ली का आरोपी सिरूराम नेताम
बरामद बन्दूक

इसके पूर्व दल्ली थाना क्षेत्र के एक गांव डूटा मारदी में भी पुलिस ने एक ग्रामीण सिरूराम नेताम को इसी तरह के बंदूक के साथ गिरफ्तार किया था। यह जांच का विषय है कि ऐसे लोगों के पास आखिर बंदूकें कहां से आ रही है। बालोद जिला वैसे तो नक्सल मुक्त जिला घोषित हो चुका है। लेकिन ऐसी बंदूकें मिलना गंभीर जांच का विषय भी है।

You cannot copy content of this page