हुंडई कार में शराब का अवैध कारोबार, खामतराई में पकड़ाए तीन आरोपी, देवरी पुलिस ने किया गिरफ्तार
लगातार चल रही जिले में शराब कोचियों की धरपकड़, अन्य थानों में भी सामने आए आबकारी एक्ट के मामले
बालोद। नए जिला पुलिस अधीक्षक गोवर्धन राम ठाकुर के निर्देशन में लगातार जिले के अलग-अलग क्षेत्र में शराब कोचियों की धरपकड़ जारी है। जहां संदिग्ध कोचियों के घरों में घुसकर छापे मारे जा रहे हैं तो वही उनके ठिकानों पर भी दबिश दी जा रही है। विगत दिनों जहां बालोद थाना क्षेत्र के ग्राम जगन्नाथपुर में लगातार पुलिस की चौकसी व कार्रवाई से कोचियों के बीच हड़कंप की स्थिति रही। राजनीतिक संरक्षण प्राप्त लोग भी जहां इस कार्रवाई की चपेट में आए तो वहीं अब बड़े-बड़े कोचिए भी पुलिस के लपेटे में आ रहे हैं। इस क्रम में देवरी पुलिस ने ग्राम खामतराई में हुंडई कार व बाइक के जरिए शराब बेचने वाले 3 लोगों को गिरफ्तार किया है। जिनसे अब तक की सबसे बड़ी मात्रा 700 से ज्यादा पौवा देसी शराब बरामद की गई है। आरोपियों से कार सहित अनेक गाड़ी जब्त की गई है। 11 मार्च.2022 को पुलिस महानिरीक्षक दुर्ग रेंज दुर्ग के मार्गदर्शन में पुलिस अधीक्षक बालोद के पर्यावेक्षण में दिये गये दिशा निर्देश मुताबिक दुर्ग रेंज की स्पेशल टीम व सायबर सेल बालोद, थाना देवरी व पुलिस चौकी पिनकापार के स्टॉप द्वारा संयुक्त रूप से चौकी पिनकापार, क्षेत्रांतर्गत ग्राम खामतराई में घेरा बंदी कर लंबे समय से लुक छिप कर शराब बेचने वाले कोचिया आरोपी हितेश उर्फ डोमेश्वर कुमार साहू पिता हिरू राम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी खामतराई अपने सहयोगियों के साथ अपने चार चक्का गाडी व मोटर सायकल में अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिकी कर रहा है की सूचना पर कार्रवाई की गई। जिसमें हितेश उर्फ डोमेश्वर कुमार साहू पिता हिरू राम साहू उम्र 30 वर्ष निवासी खामतराई,शेखर यादव उर्फ माईकल पिता राजकुमार निवासी पिनकापार,शिवकुमार पिता ग्वाल राम धोबी निवासी कन्याडबरी चौकी पिनकापार को अवैध रूप से शराब बेचते रंगे हाथों पकड़ा गया।
जिनके कब्जे से कुल 703 पौवा देशी प्लेन मदिरा कुल मात्रा 1.26.540 एमएल, कीमती 56240 रू. एवं एक हुंडई सेन्ट्रों कार क. सीजी 04 एच 2322 ., एक पल्सर मोटर सायकल क. सीजी 08 ए एन 4709 एवं एक बिना नंबर की स्कूटी काला रंग की, कुल कीमती 281240 रूपये को समक्ष गवाहो के जप्त कर कब्जा में लेकर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार किया गया। आरोपियों का यह कृत्य अपराध धारा सदर 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से चौकी पिनकापार, थाना देवरी में अपराध क्रमांक 61/ 2022 धारा 34 (2). 59 (क) आबकारी एक्ट पंजीबद्ध कर आरोपियों को न्यायिक रिमाण्ड पर भेजा गया।
इधर बाजार में बेच रहा था शराब
इसी तरह थाना देवरी पुलिस द्वारा थाना देवरी क्षेत्रांतर्गत ग्राम रानीतराई बाजार स्थल में आरोपी चेतन यादव पिता रामलाल यादव उम्र 40 वर्ष निवासी ग्राम रानीतराई, थाना देवरी, जिला बालोद द्वारा अवैध रूप से धन अर्जित करने की नियत से अधिक मात्रा में शराब रखकर बिक्री करने पर गिरफ्तार किया। जिसके कब्जे से एक सफेद रंग के बोरी में रखे 32 पौवा देशी प्लेन शराब को थाना देवरी पुलिस द्वारा समक्ष गवाहो के जप्त कर आरोपी को विधिवत गिरफ्तार कर 34 (2), 59 (क) आबकारी एक्ट का पाये जाने से थाना देवरी में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना कार्यवाही में लिया गया।
हीरापुर का दीपक गया जेल
इसी तरह दीपक कुमार साहू पिता जीवन साहू उम्र 32 वर्ष निवासी हीरापुर थाना बालोद जिला बालोद को आबकारी अधिनियम धारा 34(2) के तहत 48 पौवा देशी प्लेन शराब नहर नाली आमापारा के पास से जप्त कर गिरफ्तार किया गया। जिसे रिमांड पर जेल भेजा गया।