जगन्नाथपुर में फाग सम्मेलन 20 मार्च को

बालोद। ग्राम जगन्नाथपुर में श्री लक्ष्मी उत्सव फाग समिति एवं ग्राम वासियों के तत्वाधान में एक दिवसीय फाग सम्मेलन का आयोजन 20 मार्च रविवार को किया गया है। जिसका उद्घाटन सुबह 9 बजे से होगा। इस आयोजन के दौरान कुल 6 मण्डलियों की प्रस्तुति होगी। जिसमें जय मां शताक्षी फाग भजन मंगली जगन्नाथपुर कथा प्रसंग सखी रासलीला, जय बजरंगपाट फाग जस मंडली बागतराई गुरुर कथा प्रसंग नरसिंह अवतार हिरण्यकश्यप वध, श्री कृष्ण सावन के बरसात फाग परिवार चेंदरीबन नवागांव कथा प्रसाद भक्त प्रह्लाद, श्री जय शिव शक्ति रामधनी फाग मंडली भालूकोना जामवंती विवाह, जय गंगा मैया फाग एवं सेवा मण्डली जगन्नाथपुर, जय मां शीतला जस फाग मंडली राजपुर मगरलोड भक्त प्रहलाद नरसिंह अवतार कथा की झांकी सहित प्रस्तुति दी जाएगी। कार्यक्रम के उद्घोषक ताराचंद साहू प्रधानाचार्य सरस्वती शिशु मंदिर व डामन लाल साहू आचार्य होंगे। उक्त जानकारी आयोजन समिति के प्रमुख तूलेश्वर साहू ने दी।