सिवनी से कलेक्टोरेट पहुॅच मार्ग का निर्माण होगा जल्द,प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्राक्कलन शासन को भेजा गया
बालोद- लोक निर्माण विभाग बालोद संभाग के कार्यपालन अभियंता श्री एफ.टोप्पो ने बताया कि लोक निर्माण विभाग बालोद संभाग के अंतर्गत वर्ष 2021-22 के बजट मांग में जिले के ग्राम सिवनी से कलेक्टोरेट पहुॅच मार्ग का मजबूतीकरण एवं डामरीकरण कार्य लम्बाई 3.50 किलोमीटर शामिल है। उन्होंने बताया कि प्रशासकीय स्वीकृति हेतु प्राक्कलन राशि 742.79 लाख रूपए का शासन को प्रेषित है। प्रशासकीय स्वीकृति उपरांत निर्माण कार्य कराया जाएगा। इसके बनने से लोगों को काफी राहत मिलेगी. खास तौर से बारिश के दिनों में इस मार्ग पर जाने से भी दिक्कत होती है, बारिश में कीचड़ व धूप के दिनों धुल धक्कड़ का सामना करना पड़ता है, अब वह दिक्कत दूर होगी.
Leave a Comment