बी.आर.सी.सी.कार्यालय डौंडी में मना महिला दिवस, अबला नही है नारी,,,,

डौंडी। बी.आर.सी.सी.कार्यालय डौंडी में महिला दिवस के अवसर पर डौंडी ब्लाक के महिला शिक्षिकाओ ने बहुत ही धूमधाम से मनाया। कार्यक्रम का संचालन बी.आर.सी गजेन्द्र रावटे द्बारा किया गया। अध्यक्षता पुरोहित सर ने किया कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती की पुजाअर्चना के साथ हुआ। जिसमें सभी महिला शिक्षिकाओ ने पुजा करके किये। तत्पश्चात हमारे शिक्षिकाओ के द्वारा सरस्वती वंदना और प्रेरणा गीत पर प्रस्तुती दिये।फिर हमारे महिला शिक्षिका श्रीमती चंदेल मैडम के द्वारा महिलाओं के बारे कविता के माध्यम से प्रेरणादायी संदेश दिये। उसके बाद बी.आर.जी श्रीमती मोना रावत मैडम द्बारा “अबला नहीं है नारी बता दीजिये ” गाना पर बहुत ही सुंदर प्रस्तुति दी। इस तरह सभी शिक्षिकाओ ने अपनी अपनी गीत, कविता ,भाषण, से वहां पर मौजुद समस्त शिक्षक/शिक्षिकाओ का मन मोह लिया ।

कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे हमारे बी.आर.सी पुरोहित सर द्वारा महिला सशक्तिकरण पर जोर देते हुए आज की महिलाओं के कार्य व कामयाबी पर जमकर तारीफ करते हुए निरंतर आगे आने हेतू प्रेरित किए। साथ ही श्री गजेंद्र रावटे द्वारा भी आज के महिलाओं के लिए महत्वाकांक्षी योजनाओं के बारे सारगर्भित बातें बताई। इस अवसर पर महिला शिक्षिकाओ के द्वारा केक काटकर एक दुसरे को मिठाई खिलाकर खुशियां मनाई। इस तरह इस कार्यक्रम में -संध्या सिंह चंदेल, श्रीमती राजपुत मैडम, गुगेल मैडम, अलेशिया मैडम, सत्या मैडम, हेमलता कोसमा मैडम , माधुरी मैडम मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page