हैप्पी बर्थ डे- अनिला भेड़िया कैबिनेट मंत्री नायक परिवार की बेटी और भेड़िया परिवार की बहू,,मायका , ससुराल डौंडीलोहारा,, हमारे नगर के लिए गौरव व सौभाग्य की बात- लोकेश्वरी साहू

डौंडीलोहारा। कैबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया का जन्म दिन नगर पंचायत डौंडीलोहारा में अध्यक्ष श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू के नेतृत्व में गरिमामय समारोह में हर्षोल्लास पूर्वक मनाया गया। जन्म दिन पर केक काटकर और खिर वितरण कर मुंह मीठा कराकर मंत्री अनिला भेड़िया के लिए शुभ मंगल कामनाएं की गई। जन्म दिन में आम नागरिकों को नये राशन कार्ड अध्यक्ष व पार्षदों दृवारा प्रदान किए गए। केबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया विकास कि मुरत व महिलाओं के लिए प्रेरणा स्रोत हैं।

उक्त बातें अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा श्रीमती लोकेश्वरी गोपी साहू ने कही। अध्यक्ष नगर पंचायत डौंडीलोहारा ने आज ने केबिनेट मंत्री श्रीमती अनिला भेड़िया का जन्मदिन डौंडीलोहारा नगर पंचायत के उपाध्यक्ष विद्या शर्मा सहित अन्य लोगों के साथ मनाया। इस दौरान सभापति झुमुक कोसमा , अनिता साहू , शोभा राजपूत, पार्षद साथी, अशोक चनाप, माया ठाकुर दशोदा भुआर्य एल्डरमैन हस्तीमल सांखला वन कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष मुलचंद शर्मा, विकास लोढा कोषाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा प्रकाश शर्मा जनभागीदारी समिति एकलव्य महाविद्यालय गोपी साहू अध्यक्ष शहर कांग्रेस कमेटी डौंडीलोहारा संजय गुप्ता एवं नगर के मातृशक्ति माताओं एवं बहनों महिला स्व सहायता समूह के सभी सदस्यों, नगर पंचायत क्षेत्र की समस्त स्वच्छता दीदियों और डौंडीलोहारा नगर पंचायत के मुख्य नगरपालिका अधिकारी राकेश प्रधान सब इंजीनियर भानु प्रकाश घोष पंकज चंद्राकर अमित श्रीवास रामयश पटेल ईश्वर आर्य महेंद्र साहू पुरषोत्तम चंद्राकर रामगुलाल सिन्हा गोविंद उइके दीपक यादव महेंद्र बघेल प्रकाश ठाकुर नीलकंठ ठाकुर लक्ष्मी तिवारी कोलियारे और नगर के सभी नागरिकों और सभी जनप्रतिनिधियों और पार्टी कार्यकर्ताओं के बीच जन्मदिन कार्यक्रम में शामिल हुए।

You cannot copy content of this page