अब नही जाना पड़ेगा 5 किमी दूर, पटेली,माहुद सहित 7 गांव में खुला नया धान खरीदी केंद्र, किसानों ने मनाई खुशियां
बालोद/ डौंडी। बरसों बाद ग्राम पटेली के ग्रामीण व स्थानिय जनप्रतिनिधियों के अथक प्रयास व मेहनत आज रंग लाया है। क्षेत्र में धान खरीदी केंद्र को लेकर क्षेत्र के विधायक व मंत्री अनिला भेड़िया, मंत्री प्रतिनिधि पीयूष सोनी,जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामें, जनपद सदस्य व उपाध्यक्ष पुनीत राम सेन ,सरपंच राधा रावटे, ग्राम पटेल मनी राम ग्यारे, व समस्त ग्रामीण लगातार इस मांग को सरकार तक रखे। कई बार राजधानी का चक्कर लगाये ,समस्त ग्रामीण जनप्रतिनिधियों के आगमन पर प्रमुखता से इस मांग को रखे।फिर कहीं 26 नवम्बर 2021 को छत्तीसगढ़ शासन द्वारा वनांचल डौंडी ब्लाक के ग्राम पटेली में ग्रामीण व कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 व आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए नवीन धान खरीदी केंद्र खोले जाने की अनुमति प्रदान सम्बन्धित आदेश जारी किये।
इस बात को लेकर क्षेत्र में हर्ष व खुशो की लहर व्याप्त है कृषक एक दूसरे को बधाई दे रहे हैं मिठाई बांट रहे हैं। ग्रामीण हलधर सोनघाटी ,बंशी रावटे,परमेश्वर रावटे ललित उइके ने बताया पटेली में धान खरीदी केंद्र नही होने से धान विक्रय करने के लिए 5 किमी दूर घोटिया के केंद्र ले जाना पड़ता था। खाद-बीज, व अन्य कृषि सम्बंधित जानकारी व सामग्री के लिए बहुत मशक्कत करना पड़ता था। क्षेत्र के मात्र घोटिया में ही केंद्र होने से किसानों की भीड़ बड़ जाती थी। कई कृषक क्षेत्र के बिचोलियों को कम दाम पर धान बेचने को मजबूर हो जाते थे।
लेकिन अब पटेली में केंद्र खुल जाने से क्षेत्र के किसानों को सरकार ने बहुत बड़ी सौगात दी है। इस जनहितकारी कार्य के लिए मंत्री अनिला भेड़िया, प्रतिनिधि पीयूष सोनी, जनपद सदस्य पुनीत सेन, जिला पंचायत सदस्य करिश्मा सलामे, सरपंच राधा रावटे, व स्थानीय रामसाय रावटे, समस्त पंच व ग्रामीणो ने राज्य शासन को धन्यवाद सह आभार व्यक्त किये हैं।
विधायक की अनुशंसा पर गुंडरदेही विधानसभा क्षेत्र में 4 केंद्रों की स्वीकृति
छत्तीसगढ़ शासन द्वारा ग्रामीणों एवं कृषकों की सुविधा को ध्यान में रखते हुए खरीफ विपणन वर्ष 2021-22 एवं आगामी खरीफ विपणन वर्षों के लिए संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद की अनुशंसा से गुण्डरदेही विधानसभा क्षेत्र में चार नवीन धान खरीदी केंद्र की अनुमति प्रदान की गई है। जिसमें सकरौद , माहुद अ, कन्याडबरी एवं सिंगारपुर में नवीन केन्द्रों में इस वर्ष धान खरीदी की जाएगी। पूर्व में सकरौद केन्द्र की अनुमति थी। परंतु संसदीय सचिव जी की विशेष आग्रह पर मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल एवं मंत्री अमरजीत भगत द्वारा तीन नवीन केन्द्रों की अनुमति दी गई है। जिससे क्षेत्र के किसानों को अधिक दूरी तय नहीं करना होगा।