गायत्री परिवार का दीपावली मिलन समारोह संपन्न, दीप यज्ञ व युवा जागरण शिविर से होंगे समाज सुधार के काम
बालोद । शांतिकुंज हरिद्वार के निर्देशन में अखिल विश्व गायत्री परिवार जिला बालोद में जिला स्तरीय दीपावली मिलन का आयोजन किया गया। जिसमें आने वाले दिनों में होने वाले गायत्री परिवार के विभिन्न रचनात्मक कार्यों के बारे में विस्तृत चर्चा की गई। जिला समन्वयक व्ही एस अठनागर ने कहा की अभी हमारे जिले में 703 गांव है जिसमें हमारी पहुंच लगभग आधे गांव तक है अतः समाज को नई दिशा देने एवं जीवन जीने की कला सिखाने पर्यावरण संरक्षण व्यसन मुक्ति आंदोलन हेतु प्रत्येक ब्लॉक को 24 गांव में पांच कुंडीय गायत्री महायज्ञ करने का लक्ष्य दिया गया और परिजनो से चर्चा करते हुए कहा की प्रत्येक गांव में दीप यज्ञ के माध्यम से लोगों में जन जागृति फैलाएं।
जिला युवा प्रभारी दिलीप निर्मलकर ने युवाओं को जागृत करने हेतु मास्टर प्लान तैयार कर आगामी नवंबर महीनों में प्रत्येक रविवार को प्रत्येक ब्लॉक के 10 गांव में 2 घंटे का युवा जागरण शिविर संपन्न होगा। जिसके लिए जिला स्तर पर टोली का गठन हो चुका है । जिला सह प्रभारी भोलेश्वर सिन्हा ने एक सियान एक जवान के तहत टोली गठन कर प्रज्ञा मंडल ,युवा मंडल, हीरक मंडल को सक्रिय कर प्रत्येक ग्राम तक पहुंचने का जिम्मेदारी दिया गया । जिला नारी जागरण प्रभारी रूपा साहू ने विगत दिनों दल्लीराजरा में आयोजित नारी जागरण कार्यशाला के अनुयाज के तहत प्रत्येक ब्लॉक में कन्या कौशल शिविर लगाने की बात कही। भारतीय संस्कृति ज्ञान परीक्षा के जिला संयोजक मिलन सिन्हा ने बाल संस्कार शालाऑनलाइन तथा ऑफलाइन संचालित करने पर जोर दिया। जो प्रशिक्षित आचार्य है। युग धर्म निभाते हुए समाज हित के लिए बच्चों को संस्कारित करने का अभिनव पहल है। इसमें सभी आचार्य प्रत्येक सप्ताह 2 घंटा समय निकालकर बाल संस्कार को चलाएं । प्रत्येक ब्लॉक में किशोर संस्कारशाला भी संचालित करने हेतु प्रत्येक ब्लॉक समन्वयक से आग्रह किया गया। अखंड ज्योति, युग निर्माण योजना,प्रज्ञा पाक्षिक हेतु जनवरी माह से नए सदस्य बनाने पर चर्चा की गई जिसमें प्रत्येक परिजन को कम से कम 3 सदस्य बनाने हेतु संकल्प कराया गया। कार्यक्रम को विमल साहू, भोलाराम साहू, चंद्रिका प्रसाद चंद्राकर, धन सिंह गजीर, बंसी राम रावटे, लोचन साहू, ने संबोधित करते हुए अपने ब्लॉक का प्रगति रिपोर्ट पेश किए। आभार प्रदर्शन जिला समन्वयक डीआर कलिहारी ने सभी आए हुए गायत्री परिजनों का आभार व्यक्त किया और सभी से मिशन की गतिविधियों को जन जन तक पहुंचाने के लिए सप्त सूत्रीय आंदोलन साधना, स्वाध्याय, शिक्षा, नारी जागरण, पर्यावरण संरक्षण, व्यसन मुक्ति उन्मूलन, अभियान पर कार्य करने हेतु आग्रह किया गया सर्वसम्मति से जिला स्तरीय 108 कुंडिय गायत्री महायज्ञ डोटोपार में आयोजन हेतु संकल्प लिया गया। कार्यक्रम का संचालन कमल किशोर साव, मुकेश साहू ने किया। कार्यक्रम में युगल किशोर साहू, हेमलाल साहू, जवाहर सिंह राजपूत, शिव कलिहारी, श्यामा देवी साहू, राधेश्याम साहू, शिवहरे बहन, उर्मिला सिन्हा, तुलसी साहू, शलेखा साहू, रेणुका जंजीर, ओमप्रकाश गजेंद्र, झम्मन साहू विशंभर बगमरिया ,केजू राम इस्दा, कांति शाव,नंदकिशोर पिस्दा का विशेष सहयोग रहा।