धनगांव में मातर उत्सव की धूम, मुख्य अतिथि जिला पंचायत सदस्य होरीलाल ने दिया गांव की समस्याओं के निराकरण को लेकर आश्वासन
डौंडीलोहारा। डौंडी लोहारा से तीन किलोमीटर की दूरी पर पश्चिम मे स्थित ग्राम धनगांव में विगत 25 वर्षों से चली आ रही पूर्वजों की परंपरा अनुसार गोवर्धन पूजा व मातर पर्व मनाया गया। इस आयोजन के मुख्य अतिथि होरी लाल रावटे जिला पंचायत सदस्य बालोद थे।
अध्यक्षता इंद्र कुमार भंडारी ने की। विशेष अतिथि तोषण चुरेन्द्र सरपंच ,रूहेल मंडावी बीएसपी कर्मी,बिसंभर बगमरिया शिक्षक,हिरेन्द्र गजभिये शिक्षक,व आगंतुक अतिथियों के आगमन से मातर पर्व संपन्न हुआ। सरपंच के स्वागत भाषण के पश्चात मुख्य अतिथि ने अपने उदबोधन में दीपावली की बधाई व शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए कहा कि यह दीपों का पर्व हम सबके जीवन को प्रकाशित करने वाला पर्व है।
यह मातर पर्व हमें प्रकृति से जुड़ने की प्रेरणा प्रदान करता है। गौमाता के संवर्धन को निरंतर गति प्रदान करता है। हमारी परंपरागत संस्कृति को अग्रसर करता है। ग्राम प्रमुख व सरपंच द्वारा गाँव की मुख्य समस्याओं से अवगत होते हुए मुख्य अतिथि द्वारा गाँव के शीतला मंदिर में अहाता ,बिजली व पेयजल व्यवस्था करने ,ओपन जीम ,मांगलिक भवन निर्माण व गौठान समतलीकरण करने के विषय पर अतिशीघ्र कार्य कराने की मांग को पूरा करने का आश्वासन प्रदान किया है।
मातर पर्व में माता शीतला के प्रांगण से होते हुए ग्रामीण देवी देवताओं की स्वागत करते हुए गौठान तक मुख्य आकर्षण जय गुरूदेव अखाडा़ व जय महावीर अखाड़ा समित धनगांव द्वारा अगुवाई किया गया।
गोमाता व देवी देवताओं के द्वारा गौठान के सात फेरों के पश्चात गोमाता को खिचड़ी खिलाई गई।ततपश्चात सभी आगंतुक अतिथियों को प्रसाद वितरण किया गया। और समस्त आगंतुक अतिथियों के स्वस्थ मनोरंजन के लिए रात्रिकालीन कार्यक्रम में शीत बसंत छत्तीसगढ़ी नाच पार्टी करमतरा जालबांधा की शानदार प्रस्तुति रही।
कार्यक्रम का सफल संचालन विजय पटेल शिक्षक द्वारा किया गया।अतिथियों का आभार प्रदर्शन रूहेल मंडावी द्वारा किया गया।