ब्रेकिंग-भेंड्रा में मातर उत्सव के बाद ग्रामीण की तालाब में डूबने से मौत


चंदन पटेल, गुंडरदेही।
ग्राम पंचायत भेंड्रा में 49 वर्षीय ग्रामीण रमेश यादव की पानी में डूबने से मौत हो गई। प्राप्त जानकारी के अनुसार ग्राम भेंड्रा में यादव बंधु एवं समस्त ग्रामवासी के संयुक्त तत्वाधान में मातर उत्सव का आयोजन हुआ। कार्यक्रम के आखिर में प्रसाद वितरण पश्चात हाथ धोने रमेश यादव तालाब में उतरा था जहां अनियंत्रित होकर गिरने की आशंका जताई जा रही है। मातर उत्सव के पश्चात मृतक के परिजन रात्रि में रमेश यादव को ढूंढते रहे। सुबह घटना की जानकारी ग्रामीणों को हुई। ग्राम कोटवार के माध्यम से थाना रनचिराई को सूचना दी गई। जिस पर थाना प्रभारी यामन कुमार देवांगन घटनास्थल पर पहुंचकर शव तालाब से निकलवा कर शव का पंचनामा कर शव परिजनों परीक्षण हेतु भेजा। मृतक का भरा पूरा परिवार था। जिसमें दो लड़के और एक लड़की है। अपने बड़े लड़के की सगाई कर चुका है एवं आगामी जनवरी माह में शादी की तैयारी कर रहा था। मृतक रमेश कुमार यादव पेशे से छोटा किसान व मजदूरी कर अपने परिवार का भरण पोषण कर रहा था।

ये खबर भी पढ़े

You cannot copy content of this page