मातर देखने से पहले आई मौत, तांदुला नदी चिचलगोंदी के पास हादसा, पढ़िए खबर
मातर देखने जा रहे चैनगंज निवासी की चीचलगोंदी के पास मोटरसाइकिल दुर्घटनाग्रस्त, एक की मौत, एक घायल
चंदन पटेल, गुंडरदेही। नगर पंचायत गुंडरदेही के वार्ड क्रमांक 14 चैन गंज निवासी गणेशु राम निषाद 50 वर्ष पिता सोनू राम निषाद अपने भतीजे तीजू राम निषाद 32 वर्ष पिता मीठालाल निषाद के साथ चीचल गोंदी मातर कार्यक्रम देखने अपने साढू के घर मोटरसाइकिल क्रमांक सीजी 07 A D 8398 में जा रहे थे। थाना अर्जुंदा अंतर्गत ग्राम चीचलगोंदी तांदुला नदी पुल को पार करने पश्चात अनियंत्रित होकर गड्ढे में गिर गए। जिससे गणेशु निषाद की मृत्यु घटनास्थल पर ही हो गई और गंभीर रूप से घायल तीजू राम निषाद को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र गुंडरदेही में प्राथमिक उपचार पश्चात जिला अस्पताल रिफर किया गया। अर्जुंदा पुलिस शव का पंचनामा कर शव परीक्षण पश्चात शव परिजनों को सौंपा। जिसका अंतिम संस्कार चैन गंज मुक्तिधाम में किया गया।