November 21, 2024

शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा में मना राज्य स्थापना दिवस समारोह

पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी श्रद्वांजली, लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती राष्ट्रीय एकता शपथ प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने दिलाई

डौण्डी लोहारा। विकासखण्ड के आदिवासी वनांचल ग्राम मड़ियाकटटा के शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बच्चों को हस्तकला के प्रतिभा को निखारने परखने के उद्देश्य मिट्टी के दीए बनाने दीया सजाओं प्रतियोगिता रंगोली प्रतियोगिता का आयोजन दीवाली के मौके पर हस्तकला निर्माण के लिए दिया। शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा में राज्य स्थापना दिवस समारोह एवं पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी के श्रद्वांजली लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती मनाई गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ग्राम पंचायत मड़ियाकटटा के सरपंच सीमा मण्डावीं थे। अध्यक्षता शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला मड़ियाकटटा के प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने की। कार्यक्रम शुभारंभ बच्चों के द्वारा निर्मित मिट्टी के दीए मोमबत्ती जलाकर किया गया। बच्चों के द्वारा राजकीय गीत सामुहिक रूप गाकर राष्ट्रगान की। छात्र छात्राओं ने रंगोली से छत्तीसगढ़ के नक्शा बनाकर सभी बच्चों अपने अपने मिट्टी के दीए बनाकर लाए गए दिया को छत्तीसगढ़ के नक्शा सजाकर स्वास्तिक चिन्ह ओम् बनाकर प्रदर्शन किया। छत्तीसगढ़ के नक्शा बिचोबीच शिव लिंग मंगल कलश में दीप प्रज्वलित कर स्वागत किया गया। सरपंच सीमा मण्डावीं बच्चों को शुभकामनाएं दी। प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बच्चों को छत्तीसगढ़ के स्थापना के बारे में जानकारी दी। छत्तीसगढ़ स्थापना 21वें स्थापना दिवस मनाया जा रहा है। आज के दिन छत्तीसगढ़ के साथ साथ सभी जिला मुख्यालयों पर आयोजित कार्यक्रम में प्रर्दशिनी लगा हुआ। इस अवसर हम भी अपने शाला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित किया गया। इस अवसर पर बच्चों को प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने भारत के पूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी को श्रद्धांजलि दी। लोहपुरुष सरदार वल्लभ भाई पटेल की जयंती पर याद किए राष्ट्रीय एकता के शपथ दिलाई मैं सत्यनिष्ठा से शपथ लेता हूं कि मैं राष्ट्र की एकता अखंडता और सुरक्षा को बनाए रखने के लिए स्वयं को समर्पित। करुंगा और अपने देशवासियों के बीच यह संदेश फ़ैलाने का भी भरसक प्रयत्न करुंगा। में यह शपथ अपने देश की एकता की भावना से ले रहा हूं जिसे सरदार वल्लभ भाई पटेल की दूरदर्शिता एवं कार्यो द्वारा संभव बनाया जा सके। मैं अपने देश की आंतरिक सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए अपना योगदान करने का भी सत्यनिष्ठा से संकल्प करता हूं। इस अवसर बच्चों को देश राज्य गांव के सुख शांति समृद्धि के लिए आज से ही शाला घरों शाम दीपावली तक प्रतिदिन अपने अपने हाथ बनाया गया मिट्टी के दीए जलाने की संकल्प लिया। प्रधान पाठक दयालूराम पिकेश्वर ने बच्चों के उज्जवल भविष्य की कामना करते हुए छत्तीसगढ़ स्थापना दिवस धनतेरस लक्ष्मी पूजा दीपावली की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं दी।

You cannot copy content of this page