गुरुर के इस गांव में दिवाली पर होगा अनूठे खोखो प्रतियोगिता का आयोजन, देखिये नियम व शर्ते?
गुरुर। एक दिवसीय दीपावली सदभावना खो खो मैच का आयोजन बालोद जिला एमेच्योर खो खो संघ व प्रयास स्पोर्ट्स क्लब अरकार के संयुक्त तत्वाधान में आयोजन किया जा रहा है। प्रतियोगिता में बालोद जिला के कोई भी खो खो खिलाड़ी भाग ले सकते है। जिसमे खिलाड़ियों के लिये प्राइज मनी व आकर्षक पुरस्कार रखा गया है। प्रतियोगिता दिनांक 31/10/2021 दिन रविवार स्थान ,स्कूल खेल मैदान अरकार में रखा गया है। बालोद जिला के खो खो खिलाड़ियों को प्रोत्साहित करने के लिये ये आयोजन किया जा रहा है । शैलेन्द्र सिन्हा ने कहा आमतौर पर क्रिकेट,, कबड्डी व अन्य खेलों का आयोजन गांव में होता है। लेकिन खो-खो जो हमारी प्राचीनतम खेलों में से एक है यह विलुप्त भी होती जा रही है। सिर्फ स्कूली खेलों में यह बचा हुआ है। जिसे संरक्षित करने के लिए भी आयोजन हो रहा है ।ताकि लोग इस खेल के प्रति भी आकर्षित हो।
जिले की ये बड़ी खबर हेडिंग पर क्लिक कर पढ़ें