गोंडवाना स्टूडेंट्स युनियन बालोद ने दो मुद्दों को लेकर सौंपा ज्ञापन

बालोद। जीएसयू बालोद द्वारा मुख्यमंत्री, उच्च शिक्षा एवं स्कूल शिक्षा मंत्री के नाम जिलाधीश को ज्ञापन सौंपा गया। मांग की गई कि छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा आयोजित सहायक प्राध्यापक भर्ती परीक्षा 2019 के समस्त विषयों की चयन सूची दिनांक 10 अगस्त 2021 तक जारी कर दी गई हैं। अधिकांश महाविद्यालयों में पद रिक्त हैं व पढ़ाई बाधित हैं ऐसी स्थिति में छात्र-छात्राओं का भविष्य संकटमय हो रहा हैं। छात्र-छात्राओं के हितों को ध्यान में रखते हुए महाविद्यालयों में चयनित सहायक प्राध्यापकों की पदस्थापना अविलम्ब किया जाये। शासकीय कन्या शाला डौण्डी एवं आदर्श भारती विद्यालय अर्जुन्दा का भी मुद्दा उठाया।शासन की नवीन योजना पूरे प्रदेश भर के स्कूलों में स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल खोला जा रहा हैं जिसके लिए हिंदी मीडियम के शासकीय स्कूलों को परिवर्तित किया जा रहा हैं, अगर हिंदी मीडियम के स्कूलों को इंग्लिश मीडियम में बदला जाता हैं तो सिलेबस का माध्यम बदलने से इसका सीधा प्रभाव वहाँ कक्षा 1 से 11वीं तक पड़ते आ रहें छात्र-छात्राओं के उपर पड़ेगा। हमारी माँग हैं कि, किसी भी शासकीय हिंदी मीडियम को इंग्लिश मीडियम में परिवर्तित न किया जाए, हिंदी मीडियम के स्कूलों को यथावत रखा जाए, इंग्लिश मीडियम के लिए अन्य भवनों या अलग स्कूल खोला जाए। उपरोक्त आवेदन पर गंभीरता से अमल करते हुए हिंदी मीडियम के स्कूलों को यथावत रखा जाए, इंग्लिश मीडियम के लिए उचित व्यवस्था किया जाए। छ: दिन के भीतर उचित कार्यवाही नहीं होने पर गोंडवाना स्टूडेंट्स युनियन छात्रों एवं पालकों के साथ वृहद पैमाने पर उग्र आंदोलन किया जाएगा। ज्ञापन सौंपने जीएसयू बालोद के जिला सचिव सुनील कोरेटी, जिला प्रवक्ता भीष्म कुंजाम, डौण्डी ब्लाकाध्यक्ष चमन पडोटी, संयोजक देव कोर्राम, कोषाध्यक्ष राधिका हिडको, तुलेश्वर हिचामी, बालोद ब्लाॅक संयोजक नुकेश्वरी नेताम उपस्थित थे।

ये बड़ी खबर भी पढ़े

You cannot copy content of this page