अंग्रेजी माध्यम डौंडी स्कूल की सुरक्षा में सेंध- अज्ञात चोर ने पार किए प्रोजेक्टर व पंखे

बालोद/डौंडी – स्वामी आत्मानंद शासकीय उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विघालय डौंडी में चोरी हो गई है अज्ञात चोर ने यहां लगे प्रोजेक्टर व पंखे पार कर दिए हैं ज्ञात हो कि अंग्रेजी माध्यम स्कूल सरकार की महत्वपूर्ण योजना है ऐसे स्कूल की सुरक्षा में सेंध में समझ के परे है डौंडी पुलिस केस दर्ज कर मामले की जांच कर रही है शिकायत करने वाले चमन कुमार कोठारी व्याख्याता वाणिज्य ने रिपोर्ट लिखाई है उनके अनुसार 13/10/21 से 17/10/21 के मध्य शासकीय अवकाश दशहरा का होने से स्कुल बंद था। जो दिनांक 20/10/21 के 12/30 बजे पता चला कि स्वामी आत्मानंद स्कुल के कमरे में लगे एक नग प्रोजेक्टर व दो नग पंखा कुल जुमला कीमती 27,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है। स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विघालय डौंडी के भवन का रैनोवेशन कार्य ठेकेदार द्वारा किया जा रहा है तथा भवन की चाबी को ठेकेदार के कर्मचारीयो को सौपा गया था। ठेकेदार द्वारा मरम्मत कार्य कराया जा रहा है, इसी बीच दिनांक 13/10/21 से 17/10/21 के मध्य दशहरा अवकाश होने से स्कुल बंद था । दिनांक 20/10/21 के 12/30 बजे मालुम हुआ कमरे में लगे एक नग प्रोजेक्टर कीमती 25000 रूपये एवं दो नग पंखा 2,000 रूपये कुल जुमला कीमती 27,000 रूपये को कोई अज्ञात चोर द्वारा चोरी कर ले गया है।

ये बड़ी खबर भी देखें हेडिंग पर क्लिक कर

You cannot copy content of this page