गोटाटोला में एक दिवसीय कार्यशाला संपन्न, छात्राओं ने जानी एनीमिया की बारीकी
मोहला।कलेक्टर राजनांदगांव व अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) मोहला के निर्देशानुसार खून की कमी को दूर करने के लिए स्कूली छात्राओं का एक दिवसीय कार्यशाला का आयोजन ग्राम गोटाटोला मे शिक्षा विभाग,महिला एवं बाल विकास विभाग,स्वास्थ्य विभाग एवं पंचायत विभाग के संयुक्त प्रयास से किया गया।
इस कार्यशाला में एनीमिया क्या है? एनीमिया के लक्षण क्या है? एनिमिया के रोकथाम क्या है?
जैसे आवश्यक बातों को डॉक्टर की टीम के द्वारा बताया गया तथा महिला एवं बाल विकास विभाग की ओर से पोषण आहार प्रदर्शनी तथा एनीमिया के संबंध में वीडियो का प्रदर्शन प्रोजेक्टर के माध्यम से शासकीय उच्चतर माध्यमिक शाला गोटाटोला में किया गया। 2 पाली में आयोजित इस कार्यशाला में गोटाटोला के लगभग 300 किशोरी बालिकाओं ने हिस्सा लिया। डॉ हर्षा बरैया , डॉ देवेश ठाकुर, डॉ तेजल कुल्हाड द्वारा बालिकाओं को खून की कमी दूर करने के बारे में बताया गया। इस कार्यक्रम में ग्राम पंचायत गोटाटोला के सरपंच व जनप्रतिनिधि , योगेश भगत आईसीडीएस अधिकारी, राजेन्द्र कुमार देवांगन बीईओ, संतोष चंदेल बीपीएम, प्राचार्य डीएल ठाकुर तथा स्कूल के समस्त शिक्षक सहयोग रहा। एसडीएम मोहला ने बताया कि बालिकाओं को एनीमिया को दूर करना बहुत जरूरी है क्योंकि एनीमिया दूर होने के बाद ही किशोरी बालिकाओं में पोषण स्तर बढेगा। एनीमिया से सम्बंधित ऐसी कार्यशाला 27 अक्टूबर को भोजटोला व 29 अक्टूबर को मोहला में आयोजित होगा।