मोबाइल टावर से बैटरी चुराने वाले सक्रिय, अर्जुन्दा इलाके में दो जगह से 80 ह्जार से ज्यादा की चोरी

बालोद – अर्जुन्दा थाना क्षेत्र में इन दिनों बैटरी चुराने वाले सक्रिय हो गये हैं जो सरकारी व निजी दोनों मोबाइल टावर को निशाना बना रहे हैं. दो टावर से संबंधित लोगों ने थाने में अज्ञात चोर के खिलाफ मामला दर्ज कराया है. प्रार्थी  दुलेश्वर  कुमार  बागडे निवासी तालपुरी दुर्ग (भिलाई) ने बताया बीएसएनएल दुर्ग में उप मंडल अभियंता के पद पर कार्यरत हूं. 21.10.2021 को बीएसएनएल टावर में मेंटेनेंस हेतु ठेका मजदूरी में रखे कर्मचारी पुनीत राम यादव द्वारा सुबह 10.15 बजे फोन करके बताया कि अर्जुन्दा सोसाईटी से लगा बीएसएनएल टावर व एक्सचेंज ऑफिस का ताला टूटा हुआ है व बैटरी की चोरी हो गई है। सूचना पर 21.10.2021 के दोपहर 01.00 बजे अर्जुन्दा आया व बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस जाकर देखा तो ऑफिस में रखे बैटरी जिसमें बीएसएनएल टावर का संचालन होता है। 01. WIFI हाटस्पाट बैटरी 12V (03 नग) 02. HBL 200 AH बैटरी (2410) 34  नग 03. EXIDE 600 AH बैटरी 24 नग सभी पुराना इस्तेमाली जुमला कीमती 42000 रूपये को कोई अज्ञात चोर दिनांक 20.10.2021 से 21.10.2021 के दरमियानी रात बीएसएनएल एक्सचेंज ऑफिस का ताला तोडकर ऑफिस अन्दर प्रवेश कर उपरोक्त सभी बैटरी को चोरी कर ले गया है जिसकी जानकारी उच्च अधिकारी को देकर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया गया. इसी तरह प्रार्थी टिकेश कुमार मानिकपुरी निवासी वार्ड क्रमांक 05 दल्लीराजहरा ने बताया वर्तमान में वार्ड नंबर 15,कन्या हाई स्कूल अर्जुंदा के पास किराये के मकान में रहता हूं। भारतीय इन्फ्राटेल प्रा0 लि0 में टेक्नीशियन के पद पर कार्यरत् हूं। अर्जुंदा में रहकर 11 एयरटेल टावर का देखरेख करता हूं। 20.10.21 को जब मैं ग्राम भरदाकला स्थित एयरटेल टावर में जाकर देखा तो वहां पर कमरा का दरवाजा खुला हुआ था, ताला टुटा हुआ था, अन्दर जाकर देखा तो कमरे में रखे पुराना 2017 मलड का 14 नग HBL 600AH का बैटरी सेल नही था। 17.10.2021 के रात्रि करीबन 11.00 बजे कोई अज्ञार चोर द्वारा कमरे का ताला तोड़कर कमरे के अंदर रखे 14 नग HBL 600AH का बैटरी सेल कीमती 39,000 रूपये को चोरी कर ले गया है। घटना के बारे में अपने अधिकारी CI उपेंद्र चौहान को मोबाइल एवं व्हाट्सअप के माध्यम से सूचना दिया हूं। आस-पास के लोगो को पूछताछ कर पता किया, किन्तु  किसी से कोई जानकारी नही होने पर थाना में रिपोर्ट दर्ज कराया हूं।

You cannot copy content of this page