100 करोड़ टीके का जश्न मना रहे भाजपाई, अस्पतालों में पहुंच कर रहे डॉक्टर और स्टाफ का सम्मान

वीडियो

भाजपा ग्रामीण मंडल ने किया सम्मान
बालोद। भारतीय जनता पार्टी ग्रामीण मंडल बालोद के द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र लाटाबोड़, करहिभदर एवं जगन्नाथपुर सांकरा के सभी स्वास्थ्य कर्मी का सम्मान किया। इस सम्मान के अवसर में मंडल को 3 भागों में बांट कर अभिनंदन सभा रखी गई थी।

जिसमें करहीभदर स्वास्थ्य केंद्र में प्रेमलता साहू दीपा साहू बिरेन्द्र साहू, गणेश साहू देवधर साहू सहित कार्यकर्ता गण उपस्थित थे। वहीं लाटाबोड़ के अभिनंदन सभा में धरम लाल साहू प्रकाश नाहर ,पालक ठाकुर अशवन बारले,दानेश्वर मिश्रा हरीश चंद्र साहू , गंगा राम (सरपंच )महेंद्र यादव, सत्या गावरे, पूनम साहू, मोहनी देवांगन सहित 25 से ज्यादा कार्यकर्ता उपस्थित थे। वहीं सांकरा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में पवन साहू, छगन देशमुख, प्रेम साहू, सुरेन्द्र देशमुख, छगन देशमुख( छोटू) , अरुण साहू, छगन साहू , कृतिका साहू, खिलेश्वरी साहू रश्मि साहू की उपस्थिति में अभिनंदन सभा रखा गया।

अवसर था देश में 100 करोड़ जनसंख्या को सफल टीकाकरण कोरोना वैक्सीन लगाने हेतु जिन्होंने इस अभियान में अपना अथक परिश्रम कर इस 100 करोड़ के आंकड़े को पार करने में सहयोग किया। उन समस्त डॉक्टर,चिकित्सक ,नर्सेस, फ्रंटलाइन वर्कर, का सम्मान की की गई। लाटाबोड़ में त्रिवेणी पाटिल, श्रीमती एस सोनबोइर,एस एल गंधर्व, चांदनी दुबे, वंदना बोरकर, धार्मिका साहू सहित 17 कर्मचारियों का सम्मान किया गया।वहीं करहीभदर में टी एल डोंगरे ,कुमारी टी बघेल , लोकेश्वर साहू , आईआर नेल्सन, कुसुम लता, संतोष मिथलेश ,कुमारी तृप्ति साहू ,कुमारी दामिनी साहू कुमारी शशि सेन सहित 15 से अधिक कर्मचारियों का सम्मान सहित सांकरा में डॉ आशीष पंथी आरएमए,नर्स आराधना सलामे , किरण पटेल लैब टेक्नीशियन, ताम्रध्व्ज भुआर्य,लेखासहायक, ईश्वरीलाल देशमुख कार्ड ब्वाय, रेखा निर्मलकर आया, गोमती देशमुख आया, गंगोत्री ठाकुर चपरासी,खिलेन्द्र कुमार देशमुख स्वीपर, धमेन्द्र कुमार देशमुख नेत्र सहायक, कुणाल साहू वेरिफायर, किरण साहू वेक्सीनेटर का सम्मान हुआ। पवन साहू, प्रेम साहू, सुरेंद्र देशमुख, छगन देशमुख, शिवेन्द्र देशमुख अरुण साहू, खिलेश्वरी साहू, रश्मि साहू , छगन साहू,कृतिका साहू, सदानन्द साहू बाल सिंह साहू रामपाल साहू विनोद गिरी गोस्वामी , भूपत बघेल, धरम साहू, दानेश्वर मिश्रा हरिश्चंद साहू, संजय साहू, संदीप साहू, लिखन साहू, पार्थ साहू, कुलदीप यादव मौजूद रहे।

प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के अभिनन्दन सभा हुए। इस दौरान संजय साहू,सन्दीप साहू, पार्थ साहू, क्यामल साहू, देवेंद्र साहू, जयंत साहू, दिनेश साहू, कुलदीप यादव, रविन्द्र टेमरिया, सतानन्द साहू,बालसिंग साहू, नेतराम साहू सहित प्रत्येक अभिनन्दन सभा पर 30 से ज्यादा कार्यकर्ता गण उपस्थित थे।

You cannot copy content of this page