100 करोड़ टीके के कीर्तिमान पर बालोद में जश्न, डॉक्टर नर्स सहित सभी स्टाफ का सम्मान, बनाई रंगोली

बालोद। कोरोना वायरस संक्रमण के खिलाफ भारत ने गुरुवार को अहम उपलब्धि हासिल की है. देश में कोरोना वैक्‍सीन की डोज का आंकड़ा 100 करोड़ के पार हो गया है. 100 करोड़ वैक्‍सीन डोज का लक्ष्‍य हासिल करने कर लेने के मौके पर बालोद जिले में जश्न देखने को मिले। बालोद जिले में कोरोनावरियर्स के रूप में कार्य करने वाले प्रत्येक डॉक्टर नर्स व टीकाकरण में शामिल सभी स्टाफ का साल श्रीफल देकर भारतीय जनता पार्टी द्वारा सम्मान किया गया और सारे सफलताओं का श्रेय उन्हीं डॉक्टरों को भारतीय जनता पार्टी द्वारा दिया गया।

भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने कहा है कि भारत में निर्मित टीकों से देश में कोरोना टीकाकरण का नया कीर्तिमान बना है। नौ महीने में ये कामयाबी हासिल होना कोई सामान्य बात नहीं है।

उन्होंने कहा कि भारत तब तक सुरक्षित नहीं है, जब तक हर व्यक्ति को टीके की पूरी खुराक नहीं लग जाती है।उन्‍होंने आगे कहा कि भारत ने इतिहास लिख दिया. हम 130 करोड़ भारतीयों की भारतीय विज्ञान, उद्यम और सामूहिक भावना की विजय देख रहे हैं. 100 करोड़ टीकाकरण पार करने पर भारत को बधाई. हमारे डॉक्टरों, नर्सों और इस उपलब्धि को हासिल करने के लिए काम करने वाले सभी लोगों का आभार व्यक्त किया साथ ही देश के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी सहित इस पुनीत कार्य में जुटी टीम का आभार व्यक्त किया।

इस दौरान प्रमुख रूप से भाजपा छत्तीसगढ़ मंत्री राकेश यादव,भाजपा किसान मोर्चा प्रदेश मंत्री पवन साहू, उपाध्यक्ष नरेश यदु, त्रिलोकी साहू, राकेश यादव, जिला मंत्री शरद ठाकुर, महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपा साहू, महामंत्री लीला शर्मा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेमलाल साहू, जनपद अध्यक्ष प्रेमलता साहू,पालक ठाकुर, शहर मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर वरिष्ठ भाजपा नेता लोकेश श्रीवास्तव, संजय साहू, एकांत पवार, अल्प संख्यक मोर्चा प्रदेश महामंत्री शाहिद खान, पार्षद कमलेश सोनी, शहर महामंत्री संतोष कौशिक, नरेंद्र सोनवानी, लोकेश श्रीवास्तव ,गिरिजेश गुप्ता कमल पंपालिया, सुनीता मनहर, विनोद जैन, शेखर वर्मा, बंटी बाफना, राजेंद्र कनेकर, गणेश साव, हितेश्वरी कौशिक, प्रीतम यादव शशिकांत साहू, एकांत पवार, लोकेश साहू, दुष्यंत मनहर सहित शहर मंडल बालोद से ज्येष्ठ श्रेष्ठ कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही।

You cannot copy content of this page