चावल घोटाले के आरोप में बालोद जिले में भाजपाइयों ने दिया सोसायटियों के सामने धरना, नाम की वाहवाही पर छिड़ी राजनीति
चावल की योजना पर छिड़ी राजनीति- भाजपाइयों ने सोयायटी के सामने दिया धरना, बताया प्रधानमंत्री दे रहे हैं गरीब कल्याण योजना का चावल, सीएम बता रहे अपना
बालोद। अब छत्तीसगढ़ में चावल वितरण को लेकर राजनीति शुरू हुई है। भाजपाइयों का आरोप है कि गरीब कल्याण योजना जो प्रधानमंत्री मोदी सरकार की है, उसके चावल को मुख्यमंत्री भूपेश बघेल सोसाइटी में अपनी योजना का बताकर वितरण करवा रहे हैं। हितग्राहियों को इसकी कोई जानकारी नहीं दी जा रही है तो वहीं यह भी आरोप है कि कई ग्राहकों को तो अतिरिक्त चावल दिया भी नहीं जा रहा है। एक दो माह दिया गया इसके बाद हितग्राहियों को गुमराह किया जा रहा है। जबकि उक्त प्रति सदस्य 5 किलो अतिरिक्त चावल नवम्बर तक मिलना है। लोगों को जागरूक करने व असल में योजना किसकी है यह बतलाने के उद्देश्य से भाजपाइयों द्वारा बालोद जिले के विभिन्न सोसाइटी में जाकर धरना दिया जा रहा है। शुक्रवार को भाजपा मंडल के पदाधिकारियों के अगुवाई में स्थानीय कार्यकर्ताओं के साथ भाजपा द्वारा सोसाइटी परिसर में जाकर धरना दिया गया। नारेबाजी की गई। तो वहीं प्रधानमंत्री गरीब कल्याण योजना से संबंधित पोस्टर दिखा कर हितग्राहियों को जागरूक किया गया व बताया गया कि किस कार्ड में आपको कितना अतिरिक्त चावल मिल रहा है ।ज्ञात हो कि विगत दिनों प्रेस वार्ता आयोजित कर भाजपा द्वारा भूपेश बघेल सरकार पर पीएम गरीब कल्याण योजना के चावल आवंटन में घोटाले का भी आरोप लगाया गया था। अब इस मुद्दे को आगे बढ़ाते हुए भाजपाइयों द्वारा सोसाइटी में जाकर जमीनी स्तर पर प्रदर्शन कर लोगों को सच्चाई बताने का प्रयास किया जा रहा है। केंद्र सरकार के द्वारा चलाया गए अभियान पर राज्य सरकार अपने नाम का वाहवाही लुटाने के खिलाफ भारतीय जनता पार्टी यह प्रदर्शन कर रही। इस क्रम में ग्रामीण मंडल बालोद द्वारा कोहगाटोला सोसाइटी में धरना प्रदर्शन किया गया। भारतीय जनता पार्टी जिला बालोद जिला अध्यक्ष के निर्देशानुसार भाजपा ग्रामीण मंडल अध्यक्ष प्रेम साहू के मार्गदर्शन पर ग्राम कोहगाटोला में सरकारी उचित मूल्य राशन दुकान पर प्रदेश सरकार के खिलाफ एक दिवसीय धरना-प्रदर्शन किया गया। जिसमें कार्यक्रम प्रभारी पवन साहू, सह प्रभारी छगन साहू, खिलेश्वरी साहू, देवलाल सिन्हा, चम्पा देवांगन, नकुल , मंथीर देवांगन, किशोर साहू, छन्नू सिन्हा, पुनीत यादव, संतोष ठाकुर, अतू ठाकुर, राकेश सोनकर और कार्यकर्ताओं की उपस्थिति रही। इसी तरह मनौद सहित अन्य कई सोसाइटी में भाजपाइयों द्वारा उक्त धरना प्रदर्शन किया गया। सांकरा में महिला मोर्चा अध्यक्ष दीपा साहू, घुमका में मण्डल अध्यक्ष प्रेम साहू के नेतृत्व में प्रदर्शन हुआ।