बालोद में राजभाषा आयोग के सहयोग से जिला स्तरीय साहित्य संगोष्ठी व सम्मान कार्यक्रम 13 अक्टूबर को
बालोद। आगामी 13 अक्टूबर को राजभाषा आयोग के सहयोग से बालोद जिला स्तरीय साहित्य संगोष्ठी,साहित्यकार सम्मान समारोह, विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन का आयोजन शहीद वीर नारायण सिंह बस स्टेंड के ऊपर सभागार में किया जाएगा। इस परिप्रेक्ष्य में बैठक कर आयोजन की रूपरेखा राजभाषा आयोग के जिला समन्वयक डॉ.अशोक आकाश की अध्यक्षता में की गई। जिसमें बालोद जिले के प्रमुख साहित्यकारों की उपस्थिति में कार्यक्रम की तैयारी की गई। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कुंवर निषाद संसदीय सचिव होंगे। अध्यक्षता सोना देवी देशलहरा अध्यक्ष जिलापंचायत बालोद करेंगी। विशेष अतिथि बालोद जिला कलेक्टर जनमेजय महोबे, बालोद नगर पालिका परिषद अध्यक्ष विकास चोपड़ा, पूर्व विधायक भैया राम सिन्हा, डॉ. अनिल भतपहरी सचिव राजभाषा आयोग एवं बालोद जिला के वरिष्ठ साहित्यकार सीताराम साहू श्याम होंगे | उक्त कार्यक्रम में श्रेष्ठ साहित्य सृजन हेतु विशिष्ट साहित्यिक विभूतियों का सम्मान किया जाना है। इस बाबत राजभाषा आयोग के पूर्व जिला समन्वयक मोहन प्रसाद चतुर्वेदी, बुटूदास पूर्णे, गजपतिराम साहू,चाँद मुबारक चॉद एवं जे. आर महिलॉगे का सम्मान किया जाना प्रस्तावित है।
दो सत्र में किये जाने वाले कार्यक्रम के प्रथम सत्र सम्मान एवं अतिथि उद्बोधन सत्र का संचालन जयकांत पटेल द्वारा किया जाना है। द्वितीय सत्र विचार गोष्ठी एवं कवि सम्मेलन सत्र का संचालन डॉ.एस.एल.गंधर्व द्वारा किया जाएगा। जिसके अतिथि जगदीश देशमुख, देवनारायण नगरिहा, टी. आर. महमल्ला होंगे। बैठक में कन्हैया लाल बारले, एस. एल गंधर्व, गजपति राम साहू, अरुणक कुमार साहू अमीत, सुमरित बारले, दानेश्वर सिन्हा, उपस्थित रहे।