सनातन समाज के साथ हुई घटना के विरोध में भाजयुमो ने सौंपा राज्यपाल के नाम एसपी कलेक्टर को ज्ञापन
बालोद।सनातन समाज के साथ कवर्धा में हुई घटना के विरोध में भारतीय जनता युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष कमलेश वाधवानी के नेतृत्व में बालोद कलेक्टर एवं पुलिस अधीक्षक बालोद को ज्ञापन सौंपा गया। कवर्धा में कल सनातन समाज के साथ हुई घटना के विरोध में उपद्रवी तत्वों के खिलाफ दंडात्मक कार्रवाई को लेकर एवं लाठीचार्ज के न्यायिक जांच करने की मांग को लेकर युवा मोर्चा शहर मंडल बालोद द्वारा महामहिम राज्यपाल के नाम से बालोद कलेक्टर को एवं डीजीपी छत्तीसगढ़ शासन के नाम से पुलिस अधीक्षक बालोद को ज्ञापन सौंपा गया है। लगातार छत्तीसगढ़ में चाहे धर्मांतरण का मामला हो चाहे सनातन समाज के साथ हो रही इस तरह की घटना हो अपराधियों पर कार्रवाई ना होने के कारण लगातार उनका मनोबल बढ़ता जा रहा है। छत्तीसगढ़ एक शांत प्रिय राज्य है परंतु पिछले तीन वर्षों में लगातार इस छत्तीसगढ़ प्रदेश में अराजकता का माहौल बन गया है लगातार अपराधिक तत्वों को संरक्षण दिया जा रहा है। कल हुई कवर्धा की घटना को लेकर कवर्धा सहित छत्तीसगढ़ में आक्रोश व्याप्त है भारतीय जनता युवा मोर्चा शहर मंडल बालोद ने यह मांग रखी है कि तत्काल प्रभाव में वहां पर कार्यवाही हो ताकि छत्तीसगढ़ में शांत वातावरण बना रहे। ज्ञापन सौंपने वालों में भारतीय जनता युवा मोर्चा के प्रदेश कार्यसमिति सदस्य अमित चोपड़ा,भाजपा शहर मंडल के महामंत्री संतोष कौशिक,युवा मोर्चा के शहर अध्यक्ष कमलेश वाधवानी,युवा मोर्चा के महामंत्री द्वय सुप्रीत शर्मा राहुल सोनी,भाजपा व्यापारी प्रकोष्ठ के संयोजक राकेश बंटी बाफना,कमल बजाज,युवा मोर्चा के जिला कार्यकारिणी सदस्य मनीष माधवानी,युवा मोर्चा के शहर मंत्री जागेश्वर ढीमर,युवा मोर्चा शहर कोषाध्यक्ष चंद्रेश जैन,युवा मोर्चा शहर मंडल के सह कोषाध्यक्ष विराट राजपूत,युवा मोर्चा के जिला का शहर कार्यकारिणी सदस्य एवन साहू,जय माधवानी,धीरज माधवानी, हिमांशु सालुंखे,प्रवीण साहू सहित आदि कार्यकर्ता उपस्थित रहे।