नवाचारी शिक्षक पसौद के नरेंद्र रजक को संसदीय सचिव व विधायक निषाद ने किया सम्मानित
बालोद/ गुंडरदेही। विगत दिनों उत्कृष्ट शिक्षक के रूप में गुंडरदेही विधायक एवं संसदीय सचिव छत्तीसगढ़ शासन ने पसौद के नवाचारी शिक्षक एनके रजक को सम्मानित किया। ज्ञात हो कि रजक अपने नवाचारी गतिविधियों के जरिए बच्चों को शिक्षित कर रहे हैं। उन्होंने अपने बच्चों व ग्रामीणों व समुदाय के लिए काफी कुछ कार्य किया है।उसी का परिणाम है कि उन्हें उत्कृष्ट शिक्षक सम्मान 2021 से नवाजा गया। नरेंद्र कुमार रजक शिक्षक शासकीय पूर्व माध्यमिक शाला पसौद विकासखंड गुंडरदेही जिला बालोद में पदस्थ हैं।