राम के आदर्शों को जीवन में उतारना ही असली राम की आराधना- विधायक
बालोद/गुरुर।
गुरुर ब्लॉक के ग्राम कनेरी में तीन दिवसीय रामधुनी प्रतियोगिता का आयोजन हुआ। जिसके समापन के अवसर पर मुख्य अतिथि के तौर पर विधायक संगीता सिन्हा पहुंची। उन्होंने आयोजन में पहुंचे विभिन्न मंडली व आयोजन समिति को इसके लिए बधाई देते हुए सराहना की। वहीं ग्रामीणों सहित समस्त जनता जनार्दन से अपील किया कि राम के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे और इस तरह के आयोजन को सार्थक बनाएं। यह अच्छा प्रयास है। इससे राम के सद्गुणों को लोगों तक पहुंचाने एक रास्ता मिलता है। ग्राम कनेरी में तीन दिवसीय रामधुनी कार्यक्रम का समापन में विधायक के साथ अन्य अतिथि के रूप में जिला पंचायत सभापति ललिता पिमन् साहू , तामेश्वर साहू उपाध्यक्ष ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, नौशाद कुरैशी महामंत्री जिला कांग्रेस कमेटी, ओंकार महमला पूर्व ब्लॉक अध्यक्ष, टोमन साहू जिला कार्यकारिणी सदस्य, शादिक अली महामंत्री ब्लॉक कांग्रेस कमेटी, पिमन् साहू, जिला कार्यकारिणी सदस्य, किशोर साहू विधायक प्रतिनिधी, सुमित राजपूत संयुक्त महामंत्री, कंवर गौठान समिति अध्यक्ष,सरपंच ग्राम पंचायत कनेरी व ग्रामवासी उपस्थित रहे।