खपराभाट में हुआ गांधी जयंती का आयोजन

डौंडीलोहारा।शासकीय प्राथमिक शाला व पूर्व माध्यमिक शाला खपराभाट में संयुक्त रूप से राष्ट्रपिता महात्मा गांधी के जन्मदिन पर गांधी जयंती का आयोजन किया गया। इस अवसर पर महात्मा गांधी के तैल चित्र पर बच्चों के द्वारा,जनप्रतिनिधियों व शिक्षकों के द्वारा पूजा अर्चना कर श्रद्धा सुमन अर्पित किया गया।

इस अवसर पर शाला में आयोजित कार्यक्रम में विशेष रुप से अध्यक्ष जनपद पंचायत डौंडीलोहारा जागृत सोनकर, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष जीवन कश्यप, ग्राम पंचायत खपराभाट सरपंच दिनेश भूआर्य,महासचिव युगल कश्यप, ग्राम प्रमुख गोपाल साहू व राजकुमार ठाकुर विशेष रूप से उपस्थित हुए। जनपद अध्यक्ष ने बच्चों को संबोधित करते हुए गांधी जी के जीवन के बारे में बताते हुए कहा अच्छी शिक्षा ग्रहण करके हम अच्छा नागरिक बने व गांधी जी के आदर्शों पर चलते हुए सफलता हासिल करें ।

गांधी जी के सपनों का भारत बनाने में सभी का सहयोग हो।कार्यक्रम में विद्यालय के बच्चे व शिक्षक शिक्षिका उपस्थित रहे।

You cannot copy content of this page