गांधी जी बनकर विराट ने याद किया बापू को
गुरुर। गुरूर के विराट शर्मा ने 2 अक्टूबर गांधी जयंती को बापू महात्मा गांधी का रूप धरकर उन्हें याद किया तथा सादगी,सत्य और अहिंसा के आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। मैं रहूँ या न रहूँ मेरा देश भारत रहना चाहिए, का संदेश देते हुए विराट शर्मा, केन एकेडमी गुरुर में कक्षा पहिली का छात्र है तथा छत्तीसगढ़ शालेय शिक्षक संघ के जिलाध्यक्ष जितेंद्र शर्मा व दीप्ति शर्मा के सुपुत्र हैं।