कोतवाली थाना से 200 मीटर दूर सदर बाजार में हुई लाखों की चोरी, चोरों ने की आलमारी खाली,चोरी करने का अंदाज ही अलग, पढ़े पूरी खबर..

दादू सिन्हा, धमतरी।
शहर के बीचोबीच सदर बाजार में कोतवाली थाना से लगभग 200 मीटर दूर प्रवीण ज्वेलर्स और संकलेचा ज्वेलर्स में चोरी का मामला सामने आया है। जिसमें से लाखों के ज्वेलर्स और नगद चोरी किया गया है। शहर में सुबह-सुबह चोरी की ही चर्चा है। बताया जा रहा है कि चोर निर्माणाधिन मकान का सहारा लेके चोरी को अंजाम दिया है। जहां चोर पीछे गली से बन रहे मकान में आया और बल्ली टिका के पहले संकेलेचा ज्वेलर्स में छत से आया और पहले कमरे का दरवाजा तोड़ा और नगद और ज्वेलर्स पार किया। जिसके बाद बाजू में प्रवीण ज्वेलर्स में छत से नीचे आकर चोरों ने दुकान का ज्वेलर्स ले गए। जब सुबह सुबह घर मालिक उठे और दुकान कमरे को देखा तो होश उड़ गए। तत्काल घर मालिको ने पुलिस को सूचना दी। जिसके बाद कोतवाली पुलिस,साइबर सेल ,डॉग स्क्वाड पहुंचे और आगे की कार्रवाई में जुट गए। मिली जानकारी के अनुसार घर और जेवलर्स दुकान से लाखों की चोरी बताई जा रही है। बता दे कि 30 साल पहले इसी जगह पर चोरी हुई थी।

You cannot copy content of this page