गांव की स्वच्छता के लिए संकल्प- सन्डे को सेमरडीह के युवाओं व ग्रामीणों ने किया श्रमदान

डौंडीलोहारा । ग्राम सेम्हरडीह में रविवार को नवयुवक गणेश उत्सव समिति द्वारा गांव के नया तालाब का सौंदर्यीकरण स्वच्छता अभियान चलाया गया। जिसमें तालाब के आसपास की गंदगी को साफ कर व घास की कटाई किया गया। समिति के अध्यक्ष गम्भीर प्रीतम ने बताया की गांव के तालाब के आसपास में बारिश के कारण गंदगी बहुत ज्यादा फैल रहा है।

जिससे गांव में बीमारी फैलने का खतरा बढ़ सकता हैं। उसी को रोकने के लिए ग्राम सेम्हरडीह के ठाकुरदेव चौक के गणेशोत्सव समिति के सदस्यों ने श्रमदान कर जन- जागरुकता अभियान चलाया गया। इस अभियान से प्रेरित हो कर देखते ही देखते गांव के अन्य ग्रामीण व महिला भी शामिल हों गए।

जागरुकता अभियान पर प्रमुख रुप से ग्रामीण पटेल चन्द्रहास भुआर्य, अध्यक्ष दूज राम, सचिव चुन्नी प्रीतम, व वरिष्ठ ग्रामीण रमेश्वर ठाकुर, दिलीप निर्मलकर, समारु, गजेंद्र निर्मलकर, रामकुमार, बाबुलाल, थानसिंग, मिलन, जंत्रीबाई निषाद, रतन, कपिल, गोविंदा, नूतन, दिलीप, भूषण, सोमसाय, जितू, एवं समस्त ग्रामवासी का सहयोग रहा।

You cannot copy content of this page