कैबिनेट मंत्री डॉ शिवकुमार डहरिया को प्रांताध्यक्ष सुदेश कुमार सुंदरानी ने मांग पत्र सौपा, बताई सीएमओ की समस्या
रायपुर। छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासन सेवा संघ के प्रांतीय सचिव नारायण साहू ने बताया की छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग द्वारा चयनित मुख्य नगरपालिका अधिकारी जोकि शासन की सभी योजनाओं एवं फ्लैग शिप कार्यक्रमों का सुचारु रुप से क्रियान्वयन करते हैं, जिसकी परिणति नगरीय क्षेत्रों में आम नागरिकों को शासन स्तर की प्रचलित योजनाओं /कार्यक्रमों के साथ मूलभूत सुविधाएं समयबद्ध प्राप्त हो रही हैं। परंतु देखने में आया है कि शासन के लक्ष्य के अनुरुप हमारे सभी मुख्य नगर पालिका अधिकारी अथक प्रयास परिश्रम करते हैं, परंतु उनकी भी कुछ समस्या है, जिन्हें समय रहते निराकरण करना आवश्यक होगा ,पूर्व में भी महत्वपूर्ण विषयों पर शासन से निवेदन किया गया था, परंतु आज पर्यन्त तक उनका निराकरण नहीं किया गया है। कुछ अति महत्वपूर्ण मांगों पर ध्यान आकृष्ट करते हुए –
मुख्य नगरपालिका अधिकारी के पद को राजपथ दिया जाना चाहिए क्योंकि इनका चयन छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग से कार्यपालन पद पर होता है ।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी कैडर गठन आवश्यक है, क्योंकि 2005 में जवाहरलाल नेहरु, राष्ट्रीय शहरी नवीनीकरण मिशन के विषय बिंदु 05 में प्रशासनिक सुधार हेतु प्रस्तावित किया गया है। नगरपालिका अधिकारी को समयमान वेतनमान का लाभ मिले तथा संबद्ध विभागीय पदोन्नति आयोजित किया जाना चाहिए। मुख्य नगर पालिका अधिकारी चूकी स्थानीय प्रशासन प्रशासन का महत्वपूर्ण अधिकारी होता है ,इसलिए उन्हें नगरनिगमों में आयुक्त बनाया जाए क्योंकि उन्हें स्थानीय प्रशासन का लंबा अनुभव होता है।सभी नगर पालिका अधिकारियों को शासकीय वाहन सुविधा उपलब्ध हो क्योंकि उन्हें शासन के महत्वपूर्ण योजनाओं / कार्यक्रमों के क्रियान्वयन हेतु सतत भ्रमण कर मॉनिटररिंग करना होता है ।
मुख्य नगरपालिका अधिकारी को सिटी मजिस्ट्रेट का अधिकार मिले ताकि स्थानीय प्रशासन के अनुरुप प्रतिबंधात्म कार्रवाई किया जा सके। सुदेश कुमार सुंदरानी प्रांताध्यक्ष छत्तीसगढ़ राज्य नगरीय प्रशासनिक सेवा संघ ने डॉक्टर शिवकुमार डहरिया नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग मंत्रालय छत्तीसगढ़ शासन को मांग पत्र सौपा गया ।