धमतरी ब्रेकिंग-अनजान ने गर्दन पर मार दी चाकू, घायल युवक लहूलुहान पहुंचा थाने
दादु सिन्हा, धमतरी।
धमतरी शहर में चाकूबाजी की घटना थमने का नाम नही ले रही है। चाकू के हमले से लहूलुहान होकर सल्हेवार पारा के राकेश जैन घायल होकर थाने पहुंचा। जिसे पुलिसकर्मी तत्काल अस्पताल लेकर पहुंचे। जिसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। बता दे कि आज दोपहर करीब तीन बजे साल्हेवार पारा का युवक राकेश जैन 32 वर्ष लहूलुहान हालत में कोतवाली थाना पहुंचा था। उन्होंने कहा कि किसी अज्ञात व्यक्ति ने चाकू से गर्दन में वार किया है।चाकू से हमला क्यों किया गया कारण स्पष्ट नही है। घायल युवक को कोतवाली पुलिस जिला अस्पताल लेकर पहुंची है। जहां उसकी हालत नाजुक बताई जा रही है। वहीं अज्ञात आरोपी की तलाश में पुलिस जुटी हुई है।