रिश्वतखोरी का ऑडियो वीडियो वायरल, छग की ये महिला पटवारी हुई निलंबित

शासकीय कार्य के लिए राशि की अवैध मांग के मामले में कलेक्टर ने की कार्यवाही

रायपुर/सरगुजा। कलेक्टर सरगुजा ने तहसील लुण्ड्रा के पटवारी हल्का नंबर 28 ससौली की पटवारी श्रीमती पूनम टोप्पो को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया है। कलेक्टर ने यह कार्यवाही पटवारी श्रीमती टोप्पो द्वारा ग्रामीणों से बी-1 में नाम सुधारने, फौती एवं नामांतरण हेतु अवैधानिक ढंग से राशि की मांग किए जाने के मामले में की है। गौरतलब है कि पटवारी श्रीमती टोप्पो द्वारा एक ग्रामीण से बी-1 में नाम सुधारने, फौती एवं नामांतरण के लिए मोटी रकम की मांग का ऑडियो-वीडियो आज सोशल मीडिया में वायरल होने का मामला प्रकाश में आने पर उसे तत्काल प्रभाव से निलंबित कर तहसील कार्यालय लुण्ड्रा में अटैच किए जाने का आदेश जारी किया गया है।

You cannot copy content of this page