अजब गजब चोरी – सो रही महिला के कमरे में घुसा चोर 60 हजार का नेकलेस कांटकर ले भागा

बालोद – ग्राम चारवाही में एक महिला के साथ चोरी की अजब घटना घटी है। वह अपने कमरे में सो रही थी इस बीच कोई चोर आया और दरवाजा खुला देख उसके गले से 60 हजार का नेकलेस चुरा ले गया। जब नींद खुली तो चोर भाग गया। बालोद पुलिस ने महिला रुख्मणि बाई की शिकायत पर अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। महिला ने पुलिस को बताया कि मैं खेती किसानी का काम करती हूं। दिनांक 08.09.2021 को अपने मायके तीजा मनाने ग्राम पोण्डी आई थी। दिनांक 11/09/2021 को हमारे घर के सामने अखण्ड रामायण का कार्यक्रम चल रहा था। खाना खाकर घर के सभी लोग रात्रि 10 बजे सो गये थे। रात्रि में करीबन 12.30 से 01 बजे के मध्य मेरे पिताजी कमरे का दरवाजा खोलकर बाथरूम गये थे उसी समय कोई अज्ञात व्यक्ति कमरे का दरवाजा खुला पाकर कमरे में घुसा और मेरे गले में पहने हुए सोने का गूलबंद (Neckless) पुरानी इस्तेमाली कीमती 60500/- रुपये को काटकर चोरी कर ले गया। मै तुरंत जागी और उसका पीछा की तो वह अंधेरे का फायदा उठाकर भाग गया। पता तलाश करते रही, नही मिलने पर आज थाना अपने भाई के साथ रिपोर्ट करने आई हूं।

इधर 30 हजार का जेवर चोरी ग्राम चुल्हापथरा के रंजन भंडारी के घर भी चोरी हुई है गुरुर पुलिस में केस दर्ज हुआ है रंजन के अनुसार दिनांक 15/09/21 को रात्रि में घर में सदस्यो के साथ खाना खाकर अपने अपने कमरा में सोये थे कि एक कमरा में एक संदूक में मेरे पत्नी मीना बाई का पैर पट्टी ऐठी 1, 1 जोडी का तथा परचा पट्टा एवं बच्चे लोगो का मार्कशीट रखे थे कि सुबह उठकर देखे तो कमरा में रखा संदूक से चांदी के पैर पट्टी ऐठी कीमती करीबन 30,000 रूपये तथा परचा पट्टा एवं बच्चे लोगो का मार्कशीट नही था , रात्रि में कोई अज्ञात चोर घर कमरा में घुसकर चोरी कर ले गया है ।

बड़ी खबर क्लिक करे हेडिंग पर

You cannot copy content of this page