अछोली मिडिल स्कूल का ताला तोड़ मोनिटर, प्रिंटर पार
बालोद – शास. उच्च. माध्यमिक शाला अछोली में मोनिटर, प्रिंटर व अन्य सामानों की चोरी हो गई है। हरिचंद कमरिया सफाई कर्मचारी की शिकायत पर संजारी पुलिस चौकी में अज्ञात चोर के खिलाफ केस दर्ज किया गया है। सफाई कर्मी अनुसार दिनांक 17/09/2021 को प्रतिदिन की भांती साफ सफाई करने शास. उच्च. माध्यमिक शाला अछोली सुबह करीबन 07/30 बजे गया था । जहां देखा की स्कूल भवन के सामने चैनल गेट का ताला टूटा एवं चैनल गेट खुला हुआ था तब मैंने स्कूल के ताला टूटे होने की बात मोबाईल के माध्यम से प्राचार्य आर. एल. तारम को बताया और शाला विकास समिती के अध्यक्ष को बताया फिर शाला विकास समिती अध्यक्ष यादराम भण्डारी शिक्षक माखन, मार्गेन्द, नरेन्द्र यादव के आने पर स्कूल के अंदर जाकर देखा अंदर हेल्थ केयर लैब कमरा का ताला टूटा हुआ था तथा कमरा में रखे कम्प्यूटर मानिटर 01 नग, पेन ड्राइव, एक नग यूपीएस, 01 नग कलर प्रिंटर किमती करीबन 15,000 रूपये कमरा में नहीं था कमरा में रखे उक्त सामान को किसी अज्ञात चोर द्वारा दिनांक 16-17/09/2021 के दरमियान रात्रि में कमरा का ताला तोडकर अंदर प्रवेश कर चोरी कर ले गया हैं।