भाजपा द्वारा प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वे जन्मदिवस पर बालोद सहित पूरे जिले में हुए विविध कार्यक्रम, कार्यक्रम में शामिल हुए पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे, सांसद मोहन मंडावी, पढ़िए क्या बातें कही इन दिग्गजों ने

बालोद। बालोद के भाजपाजन अपने लोकप्रिय प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71 वें जन्म दिवस 17 सितंबर व गुजरात के मुख्यमंत्री से देश के प्रधानमंत्री के रूप में 7 अक्टूबर तक लगातार 20 वर्ष सेवा कार्य को लेकर जिले भर के भाजपाई द्वारा 20 दिनों तक सेवा और समर्पण के रूप में विविध कार्यक्रम किए जा रहे हैं। जिसकी शुरुआत जिला मुख्यालय बालोद में पूर्व कैबिनेट मंत्री प्रेम प्रकाश पांडे एवं सांसद मोहन मंडावी की मौजूदगी में दिनभर विभिन्न आयोजन हुए। मंचीय कार्यक्रम कुर्मी भवन में जिले भर के भाजपाइयों द्वारा अपने लोकप्रिय नेता के जन्मदिन के कार्यक्रम में शामिल होने कार्यकर्ताओं का हुजूम उमड़ पड़ा। पूरा कुर्मी भवन सहित प्रांगण भाजपाइयों से भर गया।

प्रेम प्रकाश पांडे ने कहा आज हम नरेंद्र मोदी जैसे विशाल व्यक्तित्व का जन्मदिन मना रहे है। जिसने देश की बागडोर संभालते ही देश को विश्व गुरु बनाने के दिशा में एक भी दिन आराम नही करने का संकल्प लिया और माँ भारती के गौरव को विश्व पटल पर वापस शोभायमान करने का कार्य में लग गए।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जिस दिन देश की बागडौर संभाली थी उस दिन विश्व की नजरों में हमारे देश की स्थिति को बहुत ही कमजोर आंका जाता रहा है। उस दौर में देश में अराजकता का माहौल था ,आंतरिक सुरक्षा तार-तार हो गयी थी। साथ ही देश की आर्थिक स्थिति भी अत्यंत खराब हो गयी थी।उस दौर में देश पर कर्जा लगभग 18 लाख करोड़ से भी ज्यादा हो गया था। देश की जनता ने नरेंद्र मोदी पर भरोसा किया और अपना सेवक बनने का अवसर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश की जनता के विश्वास को अपना संकल्प बनाया और इतना मजबूत नेतृत्व दिया कि आज पूरे विश्व की निगाहें हमारे देश की ओर है या ये कह सकते है कि विश्व के नेताओ की नजरें हमारे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर टिक गयी है। विश्व आज जिस दौर से गुजर रहा है इस दौर में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की नीतियां ही विश्व समुदाय को आतंकवाद जैसे बड़ी मुश्किल से राहत प्रदान कर सकते है।

प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने अपने कार्यकाल में उज्जवला योजना,अंत्योदय योजना में गरीबो को राशन,
सभी घरों में शौचालय की सुविधा
प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सभी को पक्का मकान सहित अनेक योजनाएं लागू कर देश की जनता को सुविधाएं प्रदान की है। कोरोना काल मे मुफ्त जांच की सुविधा,मुफ्त में टीका करण, अस्पतालों में दवाइयां,वेंटिलेटर,आक्सीजन
सहित तमाम सुविधाएं प्रदान की है। जो एक अविश्वशनिय कार्य है।
सांसद मोहन मंडावी ने कहा यह मेरा सौभाग्य है कि मुझे ऐसे युग पुरुष के साथ काम करने का सौभाग्य मिला। मोदी जी जैसे महात्मा युगों युगों में पैदा होते हैं। देश की संस्कृति सभ्यता एकता व राष्ट्र की सुरक्षा सहित देश को विश्व की प्रथम पंक्ति में खड़ा कर विश्व गुरु के रूप में पुनर्स्थापित करने की ओर अग्रसर हैं। उनका जीवन का एक-एक क्षण देश की जनता के सर्वांगीण विकास के लिए कार्य करते हुए व्यतीत होता है। पिछले 25 वर्षों में बिना 1 दिन छुट्टी लिए दिन के 18 से 20 घंटे तक काम कर देश की तरक्की व उन्नति के लिए हर संभव कार्य को अंजाम दे रहे हैं। उनके रहते हैं आज हमारा देश सुरक्षित है। वरना विरोधियों द्वारा आज भी कूट रचना व षड्यंत्र से व उनकी कार्यप्रणाली से देश में फिर विभाजन होना पड़ता। एक पाकिस्तान और बन चुका होता।भाजपा जिला बालोद के अध्यक्ष कृष्णकांत पवार ने स्वागत भाषण देते मोदी जी के दीर्घायु एवं उत्तम स्वास्थ्य की कामना की तथा उनके नेतृत्व में आगे भी देश की उन्नति तरक्की की कामना करते हुए मोदी जी द्वारा जनहित में राष्ट्रहित में किए जा रहे योजना व कार्यों पर प्रकाश डाला। मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर दिन भर हुए कार्यक्रमों में सर्वप्रथम जिले भर के अनेकों स्थानों पर स्वच्छता अभियान हॉस्पिटलों में मरीजों को फल वितरण, सूखा राशन आदि का वितरण किया गया तथा बालोद में कार्यकर्ताओं व आम जनता द्वारा 75 करोड़ देशवासियों को निशुल्क वैक्सीनेशन उपलब्ध कराने 80 करोड़ हितग्राहियों को प्रति व्यक्ति 5 किलो सुखा राशन उपलब्ध कराने उज्जवला योजना के तहत गैस कनेक्शन आयुष्मान योजना के तहत 500000 तक स्वास्थ्य सुरक्षा योजना करोड़ों कच्चे मकानों को पक्का आशियाना देने शौचालय निर्माण आदि सैकड़ों योजनाओं से लोगों के जीवन स्तर को सुगम व ऊंचा उठाने के लिए पोस्टकार्ड लिखकर धन्यवाद ज्ञापित किया गया। मोदी जी महत्वकांक्षी योजना एवं उनके जीवन परिचय सहित कृतित्व पर प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। कुर्मी भवन प्रांगण में फलदार वृक्षों का रोपण किया गया। वृद्धाश्रम में वृद्ध जनों को फल वितरण किया गया। साथ ही देश के अन्नदाता किसानों एवं देश की सुरक्षा में लगे जवानों का सम्मान समारोह रखकर कृषक और जम्मू जवानों को सम्मान किया गया। अंत में सभी भाजपाइयों को मुख्य अतिथि देख प्रकाश पांडे ने राष्ट्र सेवा के लिए संकल्प दिलाया। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री किशोरी साहू एवं जिला उपाध्यक्ष राकेश यादव ने किया। आभार प्रदर्शन जिला उपाध्यक्ष संध्या भारद्वाज ने किया। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से पूर्व विधायक प्रीतम साहू ,वीरेंद्र साहू ,वरिष्ठ नेता पवन साहू, यज्ञदत्त शर्मा, किशोरी साहू, देवेंद्र जायसवाल, छगन देशमुख, देवलाल ठाकुर ,शाहिद खान ,देवेंद्र मोहल्ला, नरेश यदु, ठाकुर राम चंद्राकर, संध्या भारद्वाज ,सुशीला साहू, राकेश छोटू यादव ,सुदेश सिंह, ठ शरद ठाकुर ,जयेश ठाकुर, संजय दुबे मंडल अध्यक्ष सुरेश निर्मलकर ,प्रेम साहू ,प्रणेश जैन ,मनीष झा ,कौशल साहू ,मोर्चा अध्यक्ष दीपा साहू, मालती जोशी ,तो मन साहू ,विक्रम ध्रुव, जितेंद्र साहू ,शिवकुमार धर्मगुडे, मिखि मसिया ,डामेश्वरी साहू, सुरेंद्र देशमुख ,कमलेश सोनी,लक्ष्मी नुणीवाल, प्रेमलता साहू ,खिलेश्वरीसाहू डामेश्वरी साहू, नंदकिशोर शर्मा ,विश्वास गुप्ता ,नरेंद्र सोनवानी , राकेश दिवेदी, दानेश्वर मिश्रा ,वीरेंद्र साहू ,खेमलाल देवांगन, राजीव शर्मा ,लोकेश श्रीवास्तव संजय साहू, एकांत पवार, आदी कार्यकर्ता शामिल हुए।

You cannot copy content of this page