चारभांठा के सरपंच, पूर्व सरपंच सहित 35 महिला व युवाओं को विधायक कुंवर निषाद ने कराया कांग्रेस प्रवेश
गुंडरदेही। तुंहर विधायक-तुंहर द्वार कार्यक्रम के तहत संसदीय सचिव एवं गुंडरदेही के लोकप्रिय विधायक कुंवरसिंह निषाद गुंडरदेही ब्लाक के ग्राम पिनकापार,चारभांठा, भोथीपार, खपरी(ब),कजराबांधा,बरबसपुर एवं बोरगहन(फु)में जनसंपर्क पर रहे। जहां ग्रामीणों की समस्याओं को संबधित विभाग के अधिकारी-कर्मचारियों से त्वरित निराकरण कर गांव के मूलभूत आवश्यकताओं को अतिशीघ्र पूर्ण करने हेतु आश्वस्त किया।
विभिन्न विकास कार्यों का भूमिपूजन किया गया।ग्राम पंचायत चारभांठा के युवा सरपंच संजय चन्द्राकर,पूर्व सरपंच नीता साहू,पंच सुरेश साहू,चुरामन साहू एवं रोहित कुमार साहू सहित कुल 35 युवाओं एवं महिलाओं ने राज्य सरकार के लोककल्याणकारी योजनाओं एवं कांग्रेस पार्टी के रीति नीति से प्रभावित होकर कुंवरसिंह निषाद के समक्ष कांग्रेस प्रवेश किया।
उक्त दौरा में जिला पंचायत बालोद की अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा,ब्लाक कांग्रेस कमेटी गुंडरदेही के अध्यक्ष भोजराज साहू,जनपद अध्यक्ष सुचित्रा साहू, कमलेश चन्द्राकर,मानसिंह देशलहरा,डोमन देशमुख,हेमंत साहू,सेक्टर प्रभारी डॉ मानसिंह सार्वा, गिरेन्द्र यादव,पुराणिक साहू,गोपी साहू,महेंद्र मंडावी,सरपंचगण जनक साहू, गीतेश्वर मंडावी, कामिनी दिलीप मंडावी,संतराम चन्द्राकर,बूथ अध्यक्ष शिवचरण कामड़े,चेलाराम साहू,माखन मंडावी,कृपा राम साहू,डॉ अनिल साहू,थानसिंह सेन,बलदेव साहू सहित ग्रामवासी एवं पंचायत विभाग,राजस्व, शिक्षा, विद्युत,कृषि,महिला एवं बाल विकास,जलसंसाधन विभाग के अधिकारी-कर्मचारी उपस्थित थे।