हमर अंगना योजना- प्रोजेक्टर से लघु फिल्म प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन

बालोद। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु आम नागरिकों को विधिक सेवा उपलब्ध कराए जाने हेतु शुक्रवार को संपूर्ण भारत में विशेष अभियान चलाया गया। जिसके परिप्रेक्ष्य में जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष, जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के विनोद कुजूर के मार्गदर्शन में आजादी का अमृत महोत्सव के तहत न्यायिक अधिकारियों, पैनल अधिवक्ताओं तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण बालोद के पैरा लीगल वालंटियर के द्वारा बालोद जिले के ग्रामीण एवं शहरी क्षेत्रों तथा शैक्षणिक संस्थानों व अन्य संस्थानों में विधिक जागरूकता शिविर लीगल एड क्लीनिक तथा प्रोजेक्टर से लघु फिल्म प्रदर्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। आयोजित शिविर में हमर अंगना योजना के अंतर्गत घरेलू हिंसा, भारतीय संविधान में मूल कर्तव्य, मोटर दुर्घटना दावा प्रकरण मोटरयान दुर्घटना के प्रावधान के अनुसार नशे की हालत में वाहन चालन, ड्राइविंग लाइसेंस की आवश्यकता बीमा संबंधी अभियान के अंतर्गत वरिष्ठ नागरिकों एवं माता-पिता के अधिकार धारा 125 दंड प्रक्रिया संहिता के प्रावधान , विधिक सेवा प्राधिकरण अधिनियम 1987 , जनोपयोगी सेवाएं हेतु स्थाई लोक अदालत की उपयोगिता टोल फ्री नंबर 15100, छत्तीसगढ़ राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के यू ट्यूब चैनल जन चेतना के संबंध में जारी लिंक , नालसा मोबाइल ऐप के लिं क , गिरफ्तारी पूर्व, गिरफ्तारी रिमांड योजना, आदिवासी क्षेत्रों में आदिवासियों के लिए नालसा की योजना, पर क्रम्य अधिनियम की धारा 138, राजीनामा योग्य सिविल एवम् एवं अपराधिक मामले, साइबर अपराध, विधि एवं न्याय मंत्रालय का मोबाईल एप न्याय बंधु, प्रो बोनो सेवाएं, माननीय सर्वोच्च न्यायालय द्वारा सॉनाधर के मामले में जारी निर्देश के अनुसार उन्मुक्त अभियान के संबंध में जानकारी दी गई। इसके अतिरिक्त स्मार्ट टीवी एवं प्रोजेक्टर के माध्यम से लघु फिल्म प्रदर्शित कर संस्थानों में छात्र-छात्राओं तथा लोगों को जागरूक किया गया।

राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के तत्वाधान में राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण द्वारा संचालित योजनाओं के क्रियान्वयन एवं प्रचार-प्रसार हेतु आम नागरिकों को विधिक सेवा उपलब्ध कराने हेतु दिनांक 17/9/2021 को संपूर्ण भारत देश में विशेष अभियान के अंतर्गत जिला न्यायालय परिसर बालोद जिला न्यायाधीश एवं अध्यक्ष जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्री के विनोद कुजूर, अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री मनोज कुमार सिंह ठाकुर, मुख्य न्यायिक मजिस्ट्रेट श्री श्याम बती मरावी, सचिव जिला विधिक सेवा प्राधिकरण श्रीमती सुमन सिंह द्वारा अधिवक्ता संघ अध्यक्ष श्री सुनील सोनी ,वरिष्ठ अधिवक्ता श्री एस सी पराख, श्री श्रीनिवास पांडे ,श्री अनिल योगी, अनिल जैन, आशीष जैन, डी. आर. गजेन्द्र, आदी अधिवक्ताओं की उपस्थिति में विशेष अभियान के संबंध में विधिक जागरूकता शिविर आयोजित किया गया।

You cannot copy content of this page