प्रदेश अध्यक्ष मरकाम के गुंडरदेही आगमन पर संसदीय सचिव कुंवर निषाद ने गले लगाकर किया अभिनंदन, सीएम के आयोजन में भी हुए शामिल
गुंडरदेही। गुण्डरदेही आगमन पर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष मोहन मरकाम का स्वागत अभिनंदन संसदीय सचिव एवं विधायक गुण्डरदेही कुंवर सिंह निषाद ने किया । इसी दौरान झलमला में युकां द्वारा आयोजित पद यात्रा में प्रदेश अध्यक्ष के साथ सहभागिता कर ग्राम-जुंगेरा पहुंचे।
जहां मुख्यमंत्री भूपेश बघेल के मुख्य आतिथ्य में आयोजित लोहार विश्वकर्मा समाज के कार्यक्रम में उपस्थित हुए । तत्पश्चात श्रीमती अनिला भेड़िया के निवास डौण्डीलोहारा में आयोजित श्रीमद्भागवत ज्ञान यज्ञ सप्ताह में सम्मिलित हुए
। इस दौरान छत्तीसगढ़ शासन में नगरीय प्रशासन मंत्री शिव डहरिया, खनिज निगम अध्यक्ष गिरीश देवांगन, भिलाई विधायक देवेन्द्र यादव, संजारी बालोद विधायक संगीता सिन्हा , प्रदेश उपाध्यक्ष बिरेश ठाकुर, जिला अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर,
जिला पंचायत अध्यक्ष सोनादेवी देशलहरा, समस्त ब्लॉक अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं कांग्रेस जन भारी संख्या में उपस्थित रहे।