जब चोर हर रोज नया बदल कर पहन रहे थे जूते चप्पल…..तो मुखबिर ने दिया पुलिस को सूचना, पूछताछ में 2 जगहों की चोरी का हुआ खुलासा…आधा दर्जन आरोपी गिरफ्तार….पढ़े पूरी खबर..
दादू सिन्हा धमतरी। 8 सितंबर को मनोज पारख निवासी गोल बाजार धमतरी ने थाना कोतवाली आकर मौखिक रिपोर्ट दर्ज कराया था कि उनकी पुराना कृषि मंडी के पास धनसुख ट्रेडर्स कृषि दवाई दुकान में दिनांक 07-08/09/2021 की दरमियानी रात्रि कोई अज्ञात चोर दुकान के पीछे की दीवाल को तोड़कर दुकान अंदर घुसकर दुकान में रखे एचपी कंपनी का लैपटॉप, पुराना मॉनिटर व सीपीयू एवं 7 नग टाइटन कंपनी की घड़ी जुमला कीमती ₹70000/- चोरी कर ले गया है। साथ ही बाजू स्थित कृषि दवाई दुकान की दीवाल को भी छेदकर लेनेवो कंपनी का लैपटॉप चोरी कर ले गया है। उक्त रिपोर्ट पर अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 372/21 धारा 457, 380 भादवि पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया। कोतवाली की पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी हेतु घटनास्थल एवं उसके आसपास से तकनीकी साक्ष्य एकत्रित किया गया। किंतु अज्ञात आरोपियों के संबंध में कोई सुराग नहीं मिली। पुलिस टीम के द्वारा अज्ञात आरोपियों की सतत पतासाजी के दौरान मुखबिर सूचना पर स्टेशन पारा औद्योगिक वार्ड के संदेहियों को अभिरक्षा में लेकर बारीकी से पूछताछ किया गया। जिससे चोरी का खुलासा हुआ। आरोपी हेमंत पांडे ने अपने साथी विकास नेताम एवं लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ गोपी व अपचारी बालक के साथ मिलकर प्लान बनाकर कृषि दवाई दुकान के पीछे की दीवाल को तोड़कर अंदर घुसकर लैपटॉप, सीपीयू, मॉनिटर एवं घड़ियों को चोरी करना तथा चुराई हुई संपत्ति को आपस में बंटवारा कर अपने-अपने पास छिपाकर रखना स्वीकार किया। जिसकी निशानदेही पर आरोपी विकास नेताम एवं लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ गोपी व अपचारी बालक को हिरासत में लेकर चोरी गए मशरुका की बरामदगी की।अपराध स्वीकारोक्ति, उपलब्ध साक्ष्य एवं मेमोरेंडम कथन के आधार पर चारों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई। गिरफ्तार आरोपियों के नाम हेमंत पांडे पांडे उम्र 21 वर्ष,विकास नेताम उम्र 24 वर्ष, लक्ष्मी नारायण साहू उर्फ गोपी उम्र 19 वर्ष एवं 1 अपचारी बालक है।
आरोपियों के कब्जे से 1 नग लेनेवो कंपनी का लैपटॉप कीमती 30000, 1 नग एचपी कंपनी का लैपटॉप कीमती 35000, 1 नग सीपीयू Punta कंपनी का कीमती 10000, 1 नग मॉनिटर लेनेवो कंपनी का कीमती 20000 , 2 नग सोनाटा कंपनी की हाथ घड़ी कीमती 1500 रुपए जप्त किया गया।
वही बीते दिनों पहले प्रशांत टॉकीज के पास आवेश बूट हाउस नाम की दुकान में आधी रात कोई अज्ञात चोर के द्वारा दुकान का ताला तोड़कर अंदर घुसकर जूता, चप्पल, सैंडल कीमती 25000 एवं नकदी रकम 1500 रुपए चोरी कर ले गया था।,दुकान मालिक ने अज्ञात आरोपी के विरुद्ध अपराध क्रमांक 343/21 धारा 457, 380 भादवी के तहत अपराध पंजीबद्ध कराया, वही पुलिस अज्ञात आरोपियों की पतासाजी की गई , संदेही हेमंत पांडे, दीपक साहू एवं प्रकाश बघेल को अभिरक्षा में लेकर कड़ाई से पूछताछ किया गया, करने पर तीनों ने मिलकर आवेश बूट हाउस में चोरी करना स्वीकार किए, जिनके कब्जे से जूता चप्पल एवं सैंडल बरामद किया गया, उपलब्ध साक्ष्य, मेमोरेंडम कथन के आधार पर तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर वैधानिक कार्यवाही की गई,गिरफ्तार आरोपियों को न्यायिक रिमांड हेतु माननीय न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा है, गिरफ्तार किये गए आरोपियों के नाम हेमंत पांडे उम्र 21 वर्ष स्टेशन पारा धमतरी,दीपक साहू उम्र 20 वर्ष स्टेशन पारा धमतरी, प्रकाश बघेल उम्र 20 वर्ष स्टेशन पारा देवार मोहल्ला धमतरी है।