सोंहपुर में विधायक ने किया सुगम पथ योजना का भूमिपूजन व अखंड रामधुनी का शुभारंभ
गुरुर/बालोद। रविवार को संजारी बालोद विधानसभा की विधायक संगीता सिन्हा के मुख्य आतिथ्य में ग्राम सोंहपुर में मुख्यमंत्री सुगम पथ योजनांतर्गत हाईस्कूल पहुँच मार्ग सीमेंटीकरण कार्य (लागत 18.55 लाख) का भूमिपूजन किया गया साथ ही ग्राम में अखंड रामधुनी कार्यक्रम का शुभारंभ भी किया। कार्यक्रम की अध्यक्षता जिला पंचायत सभापति ललिता पीमन साहू ने की। विशेष अतिथि के रूप में जनपद सभापति पालसिंग भुआर्य, जिला कांग्रेस महामंत्री नौशाद कुरैशी, बालोद ब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, बालोद जनपद विधायक प्रतिनिधि कमलेश श्रीवास्तव, सरपंच सोहद्रा नेताम, शाला विकास समिति अध्यक्ष मनोज साहू, शाला विधायक प्रतिनिधि हकीम चंद साहू, ग्रामीण अध्यक्ष नेमीचंद साहू, सम्मानित छन्नू लाल साहू, विशाल साहू, अंकालू राम डहरिया, रत्ती राम साहू, योगेंद्र साहू, दयालु राम साहू, करण सोरी, गुलाब साहू सहित भारी संख्या में ग्रामवासी व स्कूल स्टॉफ उपस्थित रहे।