शिक्षक राजकुमार यादव दुर्ग सांसद विजय बघेल के हाथों हुए सम्मानित

शिक्षकों के नवाचार को सम्मान करने भिलाई में आयोजित हुआ समारोह

भिलाई। शिक्षक पद सदैव समाज में सम्मानित पद माना जाता है। शिक्षकों के सम्मान के लिए बहुत से ऐसे ट्रस्ट एवं संस्था है जो इनके कार्यों को सम्मानित करती है।इसी कड़ी में मां शारदा सामर्थ्य चैरिटेबल ट्रस्ट भिलाई के द्वारा आयोजित शिक्षक सम्मान समारोह में मोहला के नवाचारी शिक्षक राजकुमार यादव को वनांचल क्षेत्र में स्मार्ट शाला स्थापना एवं किचन गार्डन उल्लेखनीय कार्य हेतु मुख्य अतिथि दुर्ग सांसद विजय बघेल के हाथों सम्मानित किया गया। ज्ञात हो कि शिक्षक राजकुमार यादव ने वनांचल मोहला-मानपुर में स्वयं के व्यय से सर्वप्रथम स्मार्ट शाला स्थापित किया था तथा बाद में मोहला-मानपुर विधानसभा को पहला स्मार्ट क्लास युक्त विधानसभा बनाने में इनकी विशेष भूमिका रही। इसके अलावा शिक्षक राजकुमार यादव के द्वारा अपने शाला में किचन गार्डन विकसित किया है। जहां फलदार,फूलदार पौधे एवं सब्जियां उगाया जाता है। नियमित देखभाल एवं रख-रखाव के कारण स्कूल गार्डन हमेशा हरा-भरा रहता है। शाला में बाल-वाटिका का निर्माण भी किया गया है। शिक्षक राजकुमार यादव ने बताया कि विभागीय अधिकारियों के मार्गदर्शन एवं सहयोग हमेशा मिलता रहा है।शिक्षक राजकुमार यादव को सम्मानित किए जाने पर एपीसी सतीश व्योहारे,बीईओ रोहित कुमार अंबादे,एबीईओ राजेन्द्र कुमार देवांगन,बीआरसीसी खोमलाल वर्मा और संकुल समन्वयक मार्टिन मसीह के अलावा शिक्षकों ने खुशी जाहिर करते हुए बधाई दी है।

You cannot copy content of this page