प्राथमिक शाला परसोदा में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम, माताओं ने जाना कैसे घर पर पढ़ा सकते हैं बच्चों को

बालोद। प्राथमिक शाला परसोदा में अंगना मा शिक्षा कार्यक्रम के तहत माताओं को पहला प्रशिक्षण का आयोजन किया गया। जिसमें स्कूल की नवाचारी शिक्षिका भगवती ठाकुर ने बच्चों की माताओं को बुलाकर उन्हें प्रत्यक्ष गतिविधियों के माध्यम से समझाया कि हम कैसे घर में भी विभिन्न घरेलू चीजों के जरिए बच्चों को पढ़ा सकते हैं। उन्हें खेल खेल में रोचक शिक्षा दे सकते हैं। छोटे बच्चों को घर पर ही शिक्षित करने के लिए माताओं के जरिए अंगना मा शिक्षा अभियान शासन द्वारा शुरू किया गया है। जिसे हर प्राइमरी स्कूल में लागू किया जा रहा है। स्कूल में माताओं को इकट्ठा करके शिक्षकों के द्वारा उन्हें खेल खेल में बच्चों को सिखाने की गतिविधि कराई जा रही है। परसोदा में भी उन गतिविधियों को माताओं के समक्ष दोहराया गया। बच्चों ने खुद खेल में हिस्सा लिया और माताओं ने देखा और कहा गया कि इसे घर में भी दोहराए ताकि बच्चों को घर बैठे शिक्षा मिले। कैसे सब्जियों व विभिन्न चीजों के जरिए बच्चों को माताएं शिक्षा से जोड़ सकती है इस अभियान का सार है। इस दौरान शाला परिवार से प्रमुख रूप से प्रभारी प्रधान पाठक योगिता राजपूत, सहायक शिक्षक कमलकांत रत्न, सहायक शिक्षिका कुमारी भगवती ठाकुर, अरविंद कुमार साहू सहित माताएं मौजूद रहे।

You cannot copy content of this page