गिधाली प्लांट में काम दिलाने के लिए ट्रक मालिक गुड्स परिवार संघ ने कलेक्टर को दुबारा सौंपा ज्ञापन
बालोद। ट्रक मालिक गुड्स परिवहन संघ बालोद जिला बालोद के सदस्यों ने कलेक्टर जन्मेजय महोबे के नाम पुनःलिखित अपनी मांग पत्र दिए। जिसमें गिधाली आयरन ओर प्लांट से परिवहन कार्य में बालोद ट्रक गुड्स परिवहन संघ जिला बालोद की कुछ ट्रको को काम दिलाने की मांग की गई। जिससे बालोद में ट्रक व्यवसाय पर संकट का बादल जो मंडरा रहा है वो दूर हो सके। अपनी समस्या के बारे मे ट्रक मालिकों ने पूर्व में पत्र जिलाधीश ,सांसद मोहन मंडावी , अनिला भेड़िया मंत्री छतीसगढ़ शासन, कुँवरसिंह निषाद संसदीय सचिव छतीसगढ़ शासन , बालोद विधायक संगीता भैया राम सिन्हा, देव माइनिंग कम्पनी गिधाली, बालोद अनुविभागीय अधिकारी , डोंडी लोहारा अनुविभागीय अधिकारी , महाप्रबंधक को अपनी समस्या से अवगत कराया गया था और ट्रक मालिको को संकट के बादल को दूर करने की अनुरोध किये थे ,परन्तु आज तक उनकी समस्या के बारे में कुछ नहीं हुआ है। ट्रक मालिको का कहना है हम सब ट्रक मालिक शासन-प्रशासन से अनुरोध करते है कि हमारी कुछ ट्रक को परिवहन कार्य दिया जाए। मांग करने वालों में परिवहन संघ से अध्यक्ष विपिन दीवान उपाध्यक्ष सतीष यादव ,सहसचिव राजू साहू ,कोषाध्यक्ष मधुसूदन मंत्री ,भवानी शंकर शर्मा, राजेश यादव ,संतोष शर्मा ,प्रदीप पाण्डे, हरचरण सिंह कत्याल , खेम चन्द गोयल ,संदीप राजा चौहान ,कृष्णा दुबे ,प्रफुल पटेल, पेखन साहू ,संतोष साहू, कौशल पटेल, मुरली दुबे ,केतन पटेल ,गौरव गोयल , रौनक कत्याल, मुकेश शर्मा, नरेंद्र शर्मा ,राजू यादव ,ललित कावरे, संतोष भूतड़ा , नेमसिंह साहू ,नरेंद्र साहू ,सुनील गौतम ,परेश पटेल, देवेन्द साहू, डामर सिंह, रुमेन्द्र साहू, सोमेश साहू, संतोष साहू, मोहनलाल शर्मा, खेमचन्द शर्मा, नरेंद्र पटेल,सचिव मनोज चांडक एवं समस्त सदस्य शामिल हैं।
ट्रकों के पार्ट्स हो रहे खराब
काम ना मिलने व लॉक डाउन की वजह से कई महीनों से व्यवसाय प्रभावित है ट्रक मालिकों का कहना है कि स्थिति इतनी बदतर हो चुकी है कि खड़े खड़े ट्रकों के पार्ट्स खराब हो रहे हैं इन्हें बनवाने तक की स्थिति में नहीं है। कई गाड़ियां फाइनेंस में है। फाइनेंस किश्त पटाते आर्थिक रूप से परेशान हो रहे हैं तो वही अपने कर्मचारियों को भी तनखा देना मुश्किल हो रहा है। बिना काम के ट्रक चलाना तो दूर की बात उसका मेंटेनेंस भी नहीं करवा पा रहे हैं इसे देखते हुए शासन प्रशासन से लगातार गुहार लगाई जा रही है पर अभी तक उनकी मांगों पर कोई सुनवाई नहीं हो रही है एक बार फिर से ट्रक मालिक गुड से परिवहन संघ के द्वारा कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा गया है।