एक शिक्षक अपनी मेहनत और लगन के साथ बच्चे को बेहतर इंसान बनाता है
कांग्रेस भवन में मनाया गया शिक्षक दिवस
जीवन में शिक्षक की भूमिका महत्वपूर्ण होती है : चंद्रप्रभा सुधाकर
बालोद । कांग्रेस भवन में शिक्षक दिवस का आयोजन किया गया। इस अवसर पर जिला कांग्रेस कमेटी की अध्यक्ष चंद्रप्रभा सुधाकर ने कहा कि हर किसी के जीवन में शिक्षक की भूमिका बेहद महत्वपूर्ण होती है। शिक्षक, शिक्षा की अलख जगाकर व्यक्ति, समाज और राष्ट्र निर्माण में विशेष भूमिका निभाता है। माता-पिता बच्चे को जन्म भले ही देते हैं लेकिन एक शिक्षक अपनी मेहनत और लगन के साथ उसे बेहतर इंसान बनाता है। जिला कांग्रेस कमेटी के उपाध्यक्ष रामजी भाई पटेल ने कहा कि हमें सफलता का रास्ता दिखाने वाले सभी शिक्षकों के सम्मान में 5 सितम्बर के दिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। इस दिन स्कूल और कॉलेजों में विद्यार्थी अपने शिक्षकों का सम्मान करते हैं। शिक्षक दिवस के अवसर छात्रों और पूर्व छात्रों के द्वारा सम्मान समारोह का आयोजन भी किया जाता है। जिला कांग्रेस कमेटी के पूर्व अध्यक्ष कृष्णा दुबे ने कहा कि भारत की संस्कृति में गुरु शिष्य की परंपरा का स्थान बेहद महत्वपूर्ण है। राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन एक विद्वान शिक्षक थे। उन्होंने अपने जीवन के चालीस वर्ष एक शिक्षक के रूप में भारत के भविष्य को बेहतर बनाने में लगाए। उनके शिक्षक के रूप में दिए गए योगदान को हमेशा याद रखने के लिए हर साल उनके जन्मदिन को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया जाता है। शिक्षक दिवस कार्यक्रम में जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री केशव शर्मा, शंभू साहू, धीरज उपाध्याय, ब्लॉक कांग्रेस कमेटी के अध्यक्ष चंद्रेश हिरवानी, अनिल यादव, प्रेमचंद क्षीरसागर, क्रांतिभूषण साहू, संजय बारले, दीनानाथ चेलक, चिदाकाश आर्य, हसीना बेगम, लता कोराम, धनेश्वरी ठाकुर, रश्मि दुबे, मुरारीलाल सुखतेल, हंसमुख टुवानी, नारायण साहू, दुष्यंत अमृत, प्रवीण साहू, भूपेंद्र साहू, चिलेश्वर साहू सहित बड़ी संख्या में कांग्रेस कार्यकर्ता उपस्थित थे।