खेत से गुजरी है बड़े बिजली कनेक्शन के लाइन, पर सरबदा के किसान को कई महीने से नहीं मिला मुआवजा, चक्कर काटते हुए हलाकान
बालोद/गुरुर। गुरुर ब्लाक के ग्राम सरबदा के किसान मुकुंद राम साहू अपने जमीन से संबंधित मुआवजे के लिए कई महीनों से चक्कर काट रहे हैं। विद्युत उप केंद्र गुरुर के द्वारा 220kv डीसीडीएस पारेषण लाइन का निर्माण उनके अधिग्रहित भूमि पर किया गया है। उस अधिग्रहण के बदले उन्हें मुआवजा राशि दिया जाना है। जो आज तक नहीं दिया गया। जबकि आसपास के अन्य किसान जिनके खेत से उक्त लाइन गुजरी है उन्हें मुआवजा भी मिल चुका है। पर इनके फाइल को अब तक दफ्तरों में इधर से उधर घुमाया जा रहा है। जिसके चलते तंग आकर अब किसान ने कलेक्टर से मामले की शिकायत की है। किसान ने कहा उपकेन्द्र गुरुर तक 220 के व्ही डी सी डी एस पारेषण लाइन निर्माण में अधिग्रति भूमि का मुआवजा देने में टाल मटोल किया जा रहा है। उनके नाम से ग्राम सरबदा तह. गुरुर जिला बालोद में कृषि भूमि खसरा नंबर 568/1 रकबा 0.21 हेक्टेयर. भूमि स्थित है। उक्त भूमि में 220 केवी डीसीडीएस पारेषण लाईन गया है। जिसके लिये मेरी भूमि अधिग्रहित की गई। अधिग्रहित भूमि के किसानों को मुआवजा प्रदान होना है। जिसमें आस पास के गांव के किसानों को मुआवजा प्राप्त हो चुका है। मेरा नाम उन कृषकों में है। जिन्हें मुआवजा प्राप्त होना है। किन्तु मुझे आज दिनांक तक मुआवजा प्राप्त नहीं हो पाया है। मेरे द्वारा एक्सीस बैंक में संपर्क करने पर जानकारी लिये जाने पर बताया गया है कि पुनः एसडीएम के द्वारा पत्र दिये जाने पर ही मुआवजा दिया जाएगा। इसके बाद वे पुनः एसडीएम दफ्तर गए और स्मरण पत्र एक्सीस बैंक को भेजकर मुआवजा की राशि दिलाने की मांग किए पर कुछ नही हुआ। किसान ने आरोप लगाया कि कभी बैंक वाले तो कभी राजस्व विभाग के अधिकारी उन्हें मुआवजे को लेकर आनाकानी करते हुए गोलमोल जवाब देकर घुमा रहे हैं और उनका काम नहीं हो रहा है।